देवा पहुंच स्वामी सहजानंद सरस्वती को श्रध्दांजलि अर्पित किया अजय राय ने

गाजीपुर। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के साथ किसानों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी स्वामी सहजानंद सरस्वती जी के पैतृक गांव देवा, दुल्लहपुर गाजीपुर पहुंचकर कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय “विश्व कल्याणार्थ हो रहे महामृत्युंजय यज्ञ और पूजन” में शामिल होकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए।
महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और स्वामी सहजानंद सरस्वती जी का जन्म गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवा गांव में 12 फरवरी 1889 को हुआ था। आजादी की लड़ाई के साथ संगठित किसान आंदोलन के सूत्रधार स्वामी सहजानंद सरस्वती जी ने जमींदारी उन्मूलन के साथ किसानों के हित में कई आंदोलनों में हिस्सा लिया और उसका समाधान भी खोजा। किसान हितों के लिए लड़ते हुए स्वतंत्रता आंदोलन के सच्चे सिपाही स्वामी जी ने 26 जून 1950 को अंतिम सांस ली।उन्हीं की स्मृति दिवस पर विश्व कल्याणार्थ राष्ट्रीय महर्षि परिषद एवम उनके अनुयायियों व ग्राम वासियों द्वारा उनके पैतृक गांव देवा, दुल्लहपुर में महामृत्युंजय यज्ञ व वृहद पूजन के आयोजन में प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय सम्मिलित हुए और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उनके साथ जिलाध्यक्ष सुनील राम और दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भी स्वामी जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर अजय राय ने विश्व कल्याण की ईश्वर से प्रार्थना की और स्वामी जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज 26 जून को स्वामी जी की पुण्य तिथि पर उनके पैतृक गांव आकर उन्हें श्रद्धासुमन देने का सौभाग्य मिला, इसके लिए राष्ट्रीय महर्षि परिषद द्वारा विश्व कल्याण के साथ स्वामी जी की श्रद्धांजलि देने का जो कार्यक्रम रखा गया है उसके लिए उन्हें साधुवाद है। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि स्वामी जी के आदर्शों पर ही आज कांग्रेस पार्टी चल रही है और किसानों के साथ समाज के हर मजलूमों की लड़ाई लड़ रही है।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, पीसीसी सदस्य प्रमिला देवी, आनंद राय,सुमन चौबे, मुन्ना सिंह ,दिव्यांशु पांडे, चंद्रिका सिंह,बृजेश राम,देवनारायण सिंह, सतीराम सिंह, विभूति राम, राजेश गुप्ता आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *