गाजीपुर । कैंप कार्यालय पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जनपद में कुल चयनित 100 परिषदीय विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने हेतु जिन्हे जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा गोद लिया गया है के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से सोमवार को हुई। आदर्श विद्यालय के कुल 25 पैरामीटर्स निर्धारित किये गए हैं जिनको आगामी 02 माह के अंदर निर्धारित पैरामीटर्स पर संतृप्त करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा उक्त बैठक में दिया गया। पूर्व से निर्धारित 19 पैरामीटर्स के इतर एजुकेशनल वाल पेंटिंग,स्मार्ट क्लास, विज्ञान प्रयोगशाला, खेल कूद सामग्री की उपलब्धता, खेल का मैदान के साथ-साथ पुस्तकालय की स्थापना पर विशेष ध्यान देने के निर्देश एवं उक्त कार्य के लिए जन सहयोग से किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। कुल चयनित 100 विद्यालयों को आवंटित जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर निर्धारित प्रारूप पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में दिए गए थे । जिसकी समीक्षा ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से जिलाधिकारी द्वारा की गयी जिसमें अद्यतन 04 अधिकारियों द्वारा आवंटित विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण नहीं किया गया था। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अपने गोद लिए विद्यालयों को निर्धारित 25 पैरामीटर्स पर कार्य तय समय सीमा के अन्दर पूर्ण कर लिया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी अरुण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, जिला विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने भी ऑनलाइन गूगल मीट में प्रतिभाग किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …