निकायों की मासिक प्रगति जानी डीएम ने

गाजीपुर । जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय एवं गार्बेज फ्री सिटी बनाये जाने के सम्बन्ध में निकायों द्वारा किये गये कार्यों एवं नगर निकायों की मासिक समीक्षा बैठक राफल क्लब सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, एकत्रित कूड़े का सेग्रिगेशन,सार्वजनिक और व्यावसायिक स्थलों पर गीले एवं सूखे कूड़े के कलेक्शन हेतु औसतन पिन बिन की स्थिति, बल्क वेस्ट जेनेरेटर द्वारा प्रोसेसिंग की स्थिति, निकायों द्वारा जनित होने वाले वेट वेस्ट एवं ड्राई वेस्ट के निस्तारण हेतु प्लांट अधिष्ठापन कराये जाने की स्थिति, जी०एफ०सी० से सम्बन्धित सभी आवश्यक सूचनायें एवं नियमावली के प्रकाशन , निकायों द्वारा एकत्रित गीले कचरे को निस्तारित कराये जाने हेतु खाद के गड्ढे की स्थिति। शुष्क अपशिष्ट प्रसंस्करण सुविधा के संचालन की स्थिति। कूड़े के कलेक्शन हेतु यूजर चार्ज की वसूली की स्थिति। एकत्रित सी० एण्ड डी० अपशिष्ट का पृथक्करण की स्थिति। प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक की स्थिति। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के मामले में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति। एम०आर०एफ०, गीला अपशिष्ट संयंत्र, सी० एण्ड डी० संग्रह केन्द्र, एस०टी०पी०/एफ०एस०टी०पी० आदि जैसी अपशिष्ट प्रसंस्करण, सुविधाओं की जी०आई०एस० मैपिंग की स्थिति की जानकारी लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों आवश्यक निर्देश दिये।

Check Also

संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में

गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *