गाजीपुर । विधानसभा सैदपुर स्थित पूर्व विधायक सुभाष पासी के कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी ने नौ साल बेमिसाल लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन शनिवार को जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह कि अध्यक्षता में किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने केंद्र सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2014 में ज़ब जनता के आशीर्वाद से पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। सरकार बनते ही लालकिले से भरोसा जताया की ये गरीबो का घर बनाने और उनके कल्याण के लिए सरकार बनी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की माँ दूसरों के घरों में बर्तन मांजने का कार्य करती थीं उन्होंने अपनी माँ के तकलीफों को देखा है। गरीब का बेटा ही गरीबों और उनकी मजबूरी को समझ सकता है। सरकार बनते ही प्रधानमंत्री ने सड़क, बिजली, शौचालय पर तत्काल कार्य करना शुरू किया। जितना 70 सालों में कार्य नहीं हुआ उससे ज्यादा प्रधानमंत्री ने 9 साल में अद्भुत कार्य करके दिखाया है। जन धन योजना के तहत गरीब परिवारों का जीरो बैलेंस से खाता खुलवाने का कार्य प्रधानमंत्री ने किया है। उन्होंने कहा की अब बिना बिचौलियों के गरीबों के खाते में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे उनके खाते में पूरा-पूरा पहुंचता है।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में गरीब मजदूर महिलाओं को बराबरी का दर्जा मिलने के साथ ही बेरोजगारों को रोजगार व जिनके पास घर नहीं है उन्हें आवास देकर गरीबों का सम्मान के साथ महिलाओं को खाना बनाने की परेशानी से बचाने के लिए उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन भी उपलब्ध कराए गए हैं। युवा व्यवसायियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ₹50000 से लेकर ₹1000000 तक का ऋण देकर आमजन के भविष्य को संवारने का कार्य किया है। भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी भाजपा सबका साथ, सबका विकास की सोच के साथ ही कार्य कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाने का कार्य करती रहेगी।
सम्मेलन का संचालन महामंत्री दयाशंकर पांडेय ने किया।
इस अवसर पर लोकसभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय, पूर्व विधायक सुभाष पासी, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री बृजनंदन सिंह, वरिष्ठ नेता ओमकार मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष सुशीला सोनकर, पूर्व चेयरमैन शीला सोनकर, पूनम मौर्या, रघुवंश सिंह पप्पू, नरेंद्र पाठक, मंडल अध्यक्ष अश्वनी पांडेय, मंडल अध्यक्ष श्याम कुमार मौर्या, एमएलसी प्रतिनिधि डॉ प्रदीप पाठक, अनूप जायसवाल उर्फ अनुराग, जिला पंचायत सदस्य अभय सिंह, अंशु सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रवीण त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष मार्कंडेय चौहान, माया सिंह, दिलीप गुप्ता, अजीत सिंह, हरि शरण वर्मा, धीरज सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Check Also
संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में
गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …