गाज़ीपुर ।अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम से संबद्ध सेवा समर्पण संस्थान बयेपुर देवकली में तीन दिवसीय ग्रीष्म कालीन शिविर का आयोजन किया गया। वनवासी समुदाय के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिविर का आयोजन किया गया है।
सेवा समर्पण संस्थान में कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया गया। शिविर में जिले के पन्द्रह गांव के 60 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। मुख्य अतिथि एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने शिविर के उद्देश्यों की सराहना की। उनका कहना था कि इस प्रकार के कार्यक्रम में वह सदैव उपस्थित रहने के लिए तैयार हैं।
जिले में वनबासी समुदाय की आबादी लगभग 55 हजार के आस-पास है। विभिन्न गांवों में इनकी लगभग 456 बस्तियां हैं। वनवासी समुदाय के लोग मेहनतकश होते हैं। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े इस समुदाय के बच्चे प्रायः शिक्षा से वंचित रहते हैं। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के माध्यम से इन बच्चों को शिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है। समाज विरोधी शक्तियां वनवासी समुदाय के बच्चों को बरगला न सकें, इसलिए इनका शिक्षित होना अति आवश्यक है। संस्कार और संस्कृति के माध्यम से इन बच्चों को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ना है। 16 जून से प्रारंभ होकर 19 जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम के प्रथम दिन विशिष्ट अतिथि पारस नाथ राय, पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, समाज सेवी उमेश श्रीवास्तव, जयप्रकाश अग्रहरि, उमाशंकर, मदन लाल भारती, अभिषेक अग्रवाल, संजय राय मंटू, अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव, बद्री श्रीवास्तव, डा राजेश कानकून, विनय सिंह आदि मौजूद रहे।
अध्यक्षता रामतेज पांडेय व संचालन संजीव गुप्ता ने किया। उपस्थित आगुंतकों का आभार सुधीर भारतीय ने किया।
Check Also
संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में
गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …