पशु चिकित्सक का वेतन रोका,मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी  आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन  विकास खण्ड  देवकली के ग्राम तुरना में किया गया। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्साधिकारी डा.विवेक के कार्य में लापरवाही की शिकायत  एवं पशुओं का टीकाकरण न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण एवं अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया। चौपाल में ज़िलाधिकारी ने व्यक्तिगत शौचालय ,आवास, हैंड पम्प के संचालन, वृद्धापेंशन,दिव्यांगजन पेंशन, विधवा पेंशन, राशन वितरण के सम्बंध में जानकारी ली एवम प्रत्येक पात्रों को योजना का लाभ दिये जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बच्चों के टीकाकारण एवम ई कवच पोर्टल पर फीडिंग एवम  दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। पेंशन के  छूटे हुए लाभार्थी को तत्काल लाभ दिलाने का निर्देश दिया। उन्होनें कहा कि कोटेदार फ़ूड सेफ्टी से सम्बंधित सारे नियमों का पालन करते हुए साथ साफ सफाई का ध्यान रखेंगे। उन्होने ग्राम में छूटे पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाये जाने एवं छूटे हुए नामों को बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने बी सी सखी से गांव में किये गए कार्याें की जानकारी ली तथा  गांव के ऐसे  बूढ़े बुजुर्ग जो बैंक तक  नहीं जा सकते, उनकी बैंकिंग सेवा में सहयोग हेतु बी सी सखी को निर्देश देते हुए  गॉव में स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ाने को कहा।
ग्राम चौपाल में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचने का सत्यापन किया गया। ग्राम वासियों को खुली बैठक में सरकार द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए पेंशन योजना का लाभ दिलाये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया कि उन्होने अधिकारियों को निराश्रित, विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन के पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए पेंशन का लाभ दिलाया जाये। चौपाल में प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को अध्यापकों द्वारा दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता/स्तर के संबंध में भी ग्राम वासियों से सत्यापन किया गया। प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों को निर्देशित किया गया कि 26 जून से स्कूल खुल रहे हैं एवं स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत घर-घर जाकर अभिभावकों को प्रेरित कर विद्यालय में नामांकन कराया जाये। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि अपने बच्चों का नामांकन विद्यालय में करायें। बैठक में हैंडपंप रिबोर, छात्रवृत्ति, मनरेगा आदि कार्याें के बारे में भी सत्यापन किया गया। व्यक्तिगत शौचालय के पात्र लाभार्थियों का आनलाईन आवेदन कराने का निर्देश सम्बन्धित अघिकारियों को दिया।  बाल विकास की समीक्षा मे दौरान गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण तथा पुष्टाहार वितरण तथा कोटेदार द्वारा समय से राशन बाटने एवं विजली की उपलव्धता के सम्बन्ध में जानकारी ली।
पुलिस अधीक्षक ने ग्राम में  मिशन शक्ति अभियान की  जानकारी देते हुए कहा कि गॉव में  ऐसे संदिग्ध तथा अपराधियों एवं शरारती तत्वों के बारे में पुलिस को जानकारी दें जिससे अराजक तत्वों पर अंकुश लगाया जा सके। ग्राम में होने वाले छोटे-मोटे विवादों में न उलझें इस सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर निराकरण कराये। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामों में संचालित सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों को अवगत कराया तथा अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के बारे मे लोगों को जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उपजिलाधिकारी सैदपुर, उप निदेशक कृषि, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, खण्ड विकास अधिकारी देवकली, समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, डी0पी0ओ0, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Check Also

संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में

गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *