योग दिवस की तैयारी में जिला प्रशासन

गाजीपुर । 21 जून को नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के सम्बन्ध में जिला संचालन समिति की बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में रायफल क्लब सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि 21 जून को पुलिस लाइन परेड ग्राण्ड में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। योग पखवारा का उद्घाटन दिनांक 15 जून को गांधीपार्क आमघाट कालोनी में किया जायेगा । लगभग 1500 लाभार्थियो को रूद्र प्रकाश तिवारी वाई0डब्ल्यू0सी0 द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। । 15 से 21जून तक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस थीम ‘‘ हर घर-ऑगन योग‘‘ योग सप्ताह जनपद के समस्त तहसील, विकास खण्ड, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर, ऐतिहासिक भवनों, अमृत सरोवर घाट, आदि जगहों पर आयोजित किया जायेगा। इसके लिए योग प्रशिक्षकों एवं योग सहायकों को नामित किया गया है। योगाभ्यास करने का समय प्रातः 06ः30 बजे से प्रातः 07ः30 बजे तक निर्धारित है। योग सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत आयुष विभाग द्वारा योग शिविर, आयोजन/लाभार्थियों का माईक्रोप्लान तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त तहसील मुख्यालय, विकास खण्ड मुख्यालय के कर्मचारियों को चयनित योग प्रशिक्षकों द्वारा दिनांक 13 जून से निर्धारित समयान्तर्गत प्रशिक्षण देंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त जिलास्तरीय अधिकारीगण, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, बी ई ओ, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, स्वयं सेवी संस्थानों के प्रतिनिधि, गायत्री परिवार, पंतजली, ब्रम्हकुमारी, योग वेलनेस हेल्थ सेन्टर के प्रशिक्षक, नेहरू युवा केन्द्र, क्रीड़ा अधिकारी उपस्थित थे।

Check Also

संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में

गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *