एक दूसरे का टिफिन मिल बांट खाया

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी ख़ान पान के साथ आम कार्यकर्ताओं से बात चीत करने के लिए लगातार टिफिन बैठक कर रही है। रविवार को सैदपुर विधानसभा में हुई टिफिन बैठक के बाद जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज सोमवार को सदर विधानसभा में नगर स्थित रायल पैलेस के सभाकक्ष में टिफिन बैठक किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह सहित सभी पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दोपहर मे टिफिन बैठक किया और यह संदेश दिया कि भारतीय जनता पार्टी ने देश कि राजनीति में विशिष्टता कि श्रेणी को दरकिनार कर दिया है।आम कार्यकर्ता और पार्टी के नेता एक साथ बैठकर अपने अपने टिफिन के खाद्य सामग्री को एक दूसरे से बांटकर एक से बढकर एक लाजबाव व्यंजनों का स्वाद लिया और देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नौ वर्षों के राष्ट्र के लिए अतुलनीय कार्यों पर चर्चा करते हुए देश के लिए उपलब्धियों भरा बताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने कहा कि सेवा ही संगठन के सिद्धांत पर लगातार कार्य करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने देश से श्रेष्ठता और विशिष्टता के वीआईपी कल्चर को समाप्त करते हुए आम आदमी के साथ भावनात्मक सामंजस्य स्थापित किया है। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने देश को विगत नौ वर्षों में जिस ऊंचाई पर स्थापित किया है वह उल्लेखनीय है आज देश का सम्मान विदेश कि धरती पर बढ़ा है।
टिफिन बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो शोभनाथ यादव,नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह ,विनोद अग्रवाल, रामनरेश कुशवाहा, अच्छे लाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, सोशल मीडिया संयोजक कार्तिक गुप्ता, सुरेश बिंद,किरन सिंह, माया सिंह, रासबिहारी राय, सुनील गुप्ता, गोपाल राय,गर्वजीत सिंह, विनोद खरवार,मनोज बिंद,विनोद खरवार, माया सिंह,जेपी चौरसिया आदि मौजूद रहे।

Check Also

संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में

गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *