गाजीपुर :राइफल क्लब में रविवार को राजकीय वाहन चालक महासंघ की ओर से वाहन चालक दिवस का स्थापना दिवस धूमधाम से केक काटकर मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय वाहन चालक संघ के जिलाध्यक्ष मुखलाल भारती ने की। इस अवसर पर सभी वाहन चालकों को बधाईयां दीं। इस दौरान मौके पर सभी चालकों की समस्याएं भी सुनीं। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री शंभू प्रसाद गुप्ता ने किया तथा वाहन चालकों पर एकतरफा होने वाली कार्यवाही पर भी रोष जताया। कहा कि हमारे चालक भाई रात दिन मौसम की परवाह किये बगैर निःस्वार्थ भाव से सेवा में लगे रहते हैं। जिला संरक्षक चंद्रिका सिंह यादव, विरेन्द्र नाथ सिंह ने अपने चालक भाइयों को केक खिलाकर मुंह मीठा कराया। इस मौके पर स्वा.विभाग चालक संघ जिला अध्यक्ष मनोज यादव,अजय यादव,वीरेंद्र सिंह यादव,अजय यादव,मनीष,रामलाल उर्फ पिंटू,किशोर पाठक सहित अनेक राजकीय चालक संघ के सदस्य मौजूद रहे।
Check Also
संविधान की सुरक्षा नरेंद्र मोदी के हाथों में
गाजीपुर ।भाजपा अनुसूचित जाति एवं जनजाति मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान में “हमारा संविधान, हमारा …