गाजीपुर। जिला कार्यकारिणी के गठन की घोषणा के पश्चात सोमवार को पार्टी कार्यालय समता भवन पहुंचे नवमनोनीत जिला उपाध्यक्ष आमिर अली और रविन्द्र प्रताप यादव, जिला महासचिव कन्हैया लाल विश्वकर्मा, जिला सचिव एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव और सदर विधानसभा के अध्यक्ष तहसीन अहमद और महिला सभा की जिलाध्यक्ष विभा पाल का जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने माल्यार्पण कर और उन्हें मिठाई खिलाकर स्वागत किया।
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने इनका स्वागत करते हुए कहा कि इनके मनोनयन से पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि संगठन में सभी जाति और धर्म के लोगो को जोड़ने का प्रयास किया गया और खासकर संगठन में उन लोगो को तवज्जो दी गई है जो पार्टी के प्रति समर्पित और दल के कर्मठ सिपाही रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पद शोभा की चीज नहीं है बल्कि यह जिम्मेदारी का एहसास कराती है। उन्होंने कहा कि आज जब देश गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है,देश की जनता मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार,लचर कानून व्यवस्था, कमजोर अर्थव्यवस्था के चलते त्रस्त और पस्त है। लेकिन भाजपा सरकार संवेदनहीन बनी हुई है।उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की पुलिस का रवैया बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि पुलिस रक्षक के बजाय भक्षक की भूमिका में हैं। प्रदेश की पुलिस आपराधिक मामलों में तो उसकी भूमिका संदिग्ध है ही बल्कि वह खुद डकैती भी कर रही है।
उन्होंने गाजीपुर के रजिस्ट्री आफिस (उपनिबंधक कार्यालय)को दीवानी परिसर से बाहर ले जाने पर जिला प्रशासन की कार्यवाही की कठोर निंदा किया। उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से संवेदनहीन हो गया है। पिछले दिनों हड़ताल पर गये अधिवक्ताओं से जिला प्रशासन ने यह वादा किया था कि हर हाल में रजिस्ट्री दफ्तर कचहरी परिसर में ही रहेगा । उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री दफ्तर कचहरी परिसर से बाहर जाने से जमीन खरीदने और बेचने वालों के साथ साथ अधिवक्ता,डीड राइटर और स्टाम्प विक्रेता सभी परेशान हो जायेंगे और रजिस्ट्री दफ्तर के बाहर जाने की वजह से दफ्तर के इर्द-गिर्द रहने वाले दुकानदारों की भी रोजी-रोटी प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि कचहरी परिसर में रजिस्ट्री दफ्तर रहने से अधिवक्ता कचहरी के काम के साथ साथ रजिस्ट्री दफ्तर से जुड़े काम को भी देख लेता था। लेकिन जिला प्रशासन ने रजिस्ट्री दफ्तर को कचहरी परिसर से बाहर ले जाकर अधिवक्ताओं के साथ वादाखिलाफी की है और उनके भरोसे को तोड़ा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जिला प्रशासन छुट्टी के दिन चोरी चोरी रजिस्ट्री दफ्तर भुतहियां टांड़ स्थित किसी के निजी निवास स्थान में उसको लाभ पहुंचाने की गरज से ले गया है वह बेहद निंदनीय है। इस मामले में जिला प्रशासन की नीति और नीयत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री दफ्तर बाहर ले जाने का सवाल लोगों के जान-माल और सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है। जिला प्रशासन को रजिस्ट्री दफ्तर को कचहरी परिसर में तमाम स्थान उपलब्ध होने के बावजूद उसे इसे कचहरी परिसर से बाहर ले जाने की क्या जरूरत पड़ी और किस दबाव में जिला प्रशासन को यह फैसला लेना पड़ा? यह जिले की जनता जानना चाहती है? इस मसले पर समाजवादी पार्टी पूरी तरह से अधिवक्ताओं,डीड राइटर और स्टाम्प विक्रेताओं और पीड़ित जनता के साथ खड़ी है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राम औतार विश्वकर्मा,विजय शंकर यादव,चन्द्रिका यादव, राममूरत यादव,विन्ध्याचल यादव, पप्पू यादव, राकेश यादव , द्वारिका यादव , डॉ अजय कुमार भारती,अनवर, रामनगीना यादव आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह यादव ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …