गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व शोध प्रबंध संगोष्ठी का आयोजन किया गया । यह संगोष्ठी महाविद्यालय के शोध अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ तथा विभागीय शोध समिति के समक्ष महाविद्यालय के संगोष्ठी भवन में सम्पन्न हुई। जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
यह संगोष्ठी अंग्रेजी विषय के शोध छात्र बालेन्द्र कुमार सिंह के शोध पूर्व प्रस्तुतीकरण हेतु आयोजित की गई ।जिसमे उन्होंने शोध प्रबंध जिसका शीर्षक “द नॉवेल्स ऑफ चेतन भगत:ए क्रिटीक ऑफ कन्टेम्परेरी सोसाइटी ” पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। चेतन भगत आधुनिक भारतीय साहित्य में
माना जाना नाम हैं। उनका जन्म राजधानी दिल्ली में 1974 में हुआ था।
चेतन भगत मुख्य रूप से उपन्यासकार हैं जिनका पहला उपन्यास फाइव प्वाइंट्स समवन है। इनके अन्य उपन्यास हाफ गर्ल फ्रेन्ड ,टू स्टेट्स, रिवल्यूशन एवं करप्शन हैं। इनके सभी उपन्यास पाठकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। क्रिकेट
चेतन भगत युवाओं के आदर्श माने जाते हैं।
चेतन भगत भारत की बात करते है। मुख्य रूप से उपन्यासों के माध्यम से शहरी समाज और उसकी जटिलताओं व भ्रष्टाचार आदि पर चर्चा किया है। भारत के शहरी समाज की जटिलताएँ जैसे व्यक्तित्व का क्षरण, एकाकीपन और अकेलापन आदि हैं। शोधार्थी ने समिति में उपस्थित सदस्यों के प्रश्नों का उचित जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया। तत्पश्चात समिति एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने शोध प्रबन्ध को विश्वविद्यालय में जमा करने की संस्तुति प्रदान किया।
इस संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय, चीफ प्रॉक्टर डॉ० दिनेश कुमार सिंह, प्रोफे०(डॉ ०) विनय कुमार दूबे, शोध निर्देशक प्रोफे०(डॉ०) रविशंकर सिंह, शोध अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ के संयोजक प्रोफे० (डॉ०) जी० सिंह, डॉ० हरेन्द्र सिंह, डॉ० रूचिमूर्ति सिंह, डॉ०रविशेखर सिंह, डॉ. रामनारायण तिवारी, डॉ० अजय कुमार सिंह, डॉ० गोपाल सिंह यादव, डॉ० मनोज कुमार मिश्रा तथा शोधार्थी एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत मे शोध अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ के संयोजक प्रोफे० (डॉ०) जी० सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।