गाजीपुर । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद मतदान कार्मिकों का आज प्रशिक्षण के उपरानत डाक मतपत्र के माध्यम से सुविधा केन्द्र पर कार्मिको का मतदान हुआ। जिसमें नगर पालिका परिषद गाजीपुर में अध्यक्ष पद हेतु 15 एवं सदस्य पद हेतु 15 मत पड़े। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद जमानियॉ में अध्यक्ष पद पर 06 एवं सदस्य पद पर 06 मत डाले गये। नगर पालिका परिषद मुहम्मदाबाद में अध्यक्ष पद पर 04 मत एवं सदस्य पद पर 04 मत, नगर पंचायत जंगीपुर में अध्यक्ष पद पर 02 मत एवं सदस्य पद पर 02 मत पडे़, नगर पंचायत सैदपुर में अध्यक्ष पद पर 02 मत एवं सदस्य पद पर 02 मत पडे़े, नगर पंचायत सादात में अध्यक्ष पद पर 01 एवं सदस्य पद 01 मत, नगर पंचायत दिलदारनगर मेें अध्यक्ष पद पर 02 मत एवं सदस्य पद पर 02 मत, नगर पंचायत बहादुरगंज मेें अध्यक्ष पद पर 01 मत एवं सदस्य पद पर 01 मत कुल अध्यक्ष पद पर 33 एवं सदस्य पद पर 33 डाक मत्रपत्र प्रस्तुत किये गये।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …