गाजीपुर।समाजवादी पार्टी के नगर पालिका परिषद गाजीपुर के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दिनेश यादव के समर्थन में गुरुवार की देर रात झुन्नू लाल चौराहा और मिश्र बाजार चौराहे पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
इस सभा के माध्यम से दिनेश यादव ने सभी स्थानीय जनता से सहयोग और समर्थन देने की अपील किया और कहा यदि आपका आशीर्वाद मिला तो शहर की सारी बुनियादी जरूरतों को पूरा कर इस शहर को एक सुंदर स्वरूप देने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि नगरपालिका में बैठे लोगों ने केवल अपनी तिजोरी भरने का काम किया है।शहर के विकास से इनका कोई मतलब नहीं रहा है। झूठ पकाना और झूठ परोसना ही इनका धर्म रहा है ।
विधायक जै किशन साहू ने इस नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के झूठ और फरेब से बचने की हिदायत देते हुए कहा भाजपा लगातार हिंदू मुसलमान की बात कर आपका लगातार भावनात्मक शोषण करती रही है। मौका तो नगरपालिका चुनाव का है लेकिन आज गाजीपुर की नगरपालिका ही नहीं पूरा का पूरा देश गंभीर परिस्थितियों से होकर गुजर रहा है। देश के संविधान के साथ साथ लोकतंत्र, सामाजिक न्याय, सामाजिक और साम्प्रदायिक सद्भाव, गंगा जमुनी तहजीब सब कुछ खतरे में है। यदि आप चाहते हो कि इस देश का संविधान सुरक्षित और लोकतंत्र कायम रहें तो भाजपा को उखाड़ फेंकना होगा। उन्होंने कहा कि इस शहर में भाजपा ने 25वर्षों में ऐसा कोई काम नहीं किया जिसका नगरवासी जिक्र कर सकें। आज शहर की दीवारों पर आई लव यू हमारा गाजीपुर की इबारत लिखी जा रही है,इस शहर की जनता पूछ रही है आखिर भाजपा ने इस नगरपालिका में ऐसा कौन सा आकर्षण पैदा कर दिया या ऐसा कौन सा निर्माण करा दिया जिसकी वजह से आई लव यू हमारा गाजीपुर बोला जा सके । उन्होंने कहा कि 25 वर्षो में भाजपा इस शहर में एक सामुदायिक केन्द्र का भी निर्माण नहीं करा पायी ।जहां इस शहर का गरीब अपनी बेटी की शादी का आयोजन कर सकें या किसी राजनीतिक या सामाजिक आयोजन करने की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि आज भी शहर में हर तरफ गंदगी व्याप्त है। उन्होंने कहा यदि आपका आशीर्वाद मिला तो अपने नगरपालिका चेयरमैन के साथ मिलकर इस शहर की हर बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का काम करूंगा।
जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने इस सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने स्वकर के संबंध में इस शहर की जनता के साथ छल करने और धोखा देने का काम किया है। उन्होंने भाजपा चेयरमैन पर सवाल दागते हुए कहा कि यदि नगरपालिका बोर्ड को स्वकर कम करने या उसे खत्म करने का अधिकार था तो फिर भाजपा चेयरमैन ने 10वर्षों तक इस शहर की जनता को मानसिक पीड़ा में क्यूं रक्खा। उनके इस नापाक हरकत के लिए इस शहर की जनता कभी माफ नहीं करेगी।
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा ने भी समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा झूठ का पुलिंदा है। इस कथनी और करनी में बहुत अंतर है। चुनाव भले ही नगरपालिका का हो लेकिन इस चुनाव में उसके लोकतंत्र, संविधान और सामाजिक न्याय के खिलाफ काम करने की सजा उसे इस चुनाव में पराजित कर दिया जाना जरूरी है।
नगर के वरिष्ठ नेता शरीफ राईनी ने भी लोकतंत्र और संविधान विरोधी और तानाशाही के रास्ते पर चल रही भाजपा के खिलाफ मतदान करने और साईकिल पर मुहर लगाकर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार दिनेश यादव को विजयी बनाने की अपील किया।
मिश्र बाजार चौराहा पर आयोजित नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता राजकिशोर मास्टर और संचालन पार्टी के जिला सचिव आमिर अली और झुन्नू लाल चौराहे पर आयोजित नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता मोहम्मद अमीन और संचालन जिला सचिव नरेंद्र कुशवाहा ने किया।
इन नुक्कड़ सभाओं में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव,मुन्नन यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अशोक कुमार अग्रहरि,रामयश यादव , अशोक कुमार पाण्डेय,डॉ समीर सिंह, दिनेश यादव अशोक कुमार बिंद, आत्मा यादव ,सिंकदर कन्नौजिया,अभिनव सिंह, अरुण कुशवाहा विभा पाल, रीना यादव, फिरोज जमाल,बाबी चौधरी,आरिफ खान, आदित्य यादव, रामज्ञान यादव,कंचन रावत, पूजा गौतम, सदानंद कन्नौजिया,शेर अली राईनी आदि उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …