सैदपुर,जखनियां के नामांकन स्थलों का निरीक्षण

गाजीपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमबीर सिंह ने सोमवार को नगर पंचायत सैदपुर एवं नगर पंचायत सादात के नामांकन स्थल(तहसील जखनियां) का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने वहां की गयी व्यवस्थाओं के बावत जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि मतदेय स्थलों पर गर्मी से बचाव हेतु पीने के पानी, शेड, शौचालय आदि की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित करा लिया जाय। साथ ही उन्होने वोटरो से अपील किया कि 4 मई को प्रातः 7.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा । वोटर अपने सुविधानुसार किसी भी समय निर्धारित अवधि के अन्दर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सैदपुर/जखनियां,क्षेत्राधिकारी सैदपुर, तहसीलदार सैदपुर एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *