1100 को दिया प्रमाण पत्र

गाजीपुर । विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत जनपद को आवंटित लक्ष्य 1100 के सापेक्ष छः दिवसीय प्रशिक्षणोपरान्त गुरुवार को मुख्य अतिथि क्षिप्रा शुक्ला ,अध्यक्ष, उ0प्र0 इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन एण्ड रिसर्च, लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि सपना सिंह, अध्यक्ष, जिला पंचायत, द्वारा क्रमशः ट्रेड-दर्जी-600, हलवाई-125, राजमिस्त्री-50, लोहार-75, बढ़ई-100, कुम्हार-75, नाई-75 को कुल 1100 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं दर्जी ट्रेड को 600 लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया गया। क्षिप्रा शुक्ला द्वारा अपने उद्बोधन में परम्परागत कारीगरों के उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण के स्वावलम्बन के लिए इस योजना के बारे में लाभार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गयी है एवं परम्परागत कार्यो को किये जाने हेतु बढ़ावा दिया गया ।तथा सपना सिंह ने उद्बोधन में परम्परागत कारीगरों के उत्थान हेतु इस योजना के बारे में लाभार्थियों से अनुरोध किया। कहा कि अपने परम्परागत कार्यों का आगे बढ़ायें तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को अन्य व्यक्तियों को जानकारी प्रदान करें, जिससे जनपद के सभी लोग इस योजना से आच्छादित हो सके।प्रवीण कुमार मौर्य, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा अवगत कराया गया कि टूल किट प्राप्त होने के उपरान्त ऋण के लिए भी इस कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *