अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार

गाजीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील राम ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम केंद्र सरकार से पूछना चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी के बीच क्या रिश्ता है, और कब से है? अडानी के पास मारीशस से आया 20 हजार करोड़ रुपया किसका है। मोदी जी सरकारी विदेश यात्राओं में कितनी बार अडानी को अपने साथ ले गए? विदेशों में अडानी को कितने ठेके मोदी जी ने दिलवाए हैं।

ईपीएफओ से अडानी के शेयर खरीद कर कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में धकेलने का क्या कारण है?
आज की वर्तमान सरकार पूरी तरह से निरंकुश हो गई है, विपक्ष के नेताओं की आवाज बंद की जा रही है, लग रहा है जैसे देश में अघोषित इमरजेंसी लगी हुई है। हमारे नेता राहुल गांधी ने मात्र इतना ही तो पूछा था कि अडानी और हमारे प्रधानमंत्री के बीच क्या रिश्ता है? इसमें क्या गलत था। सुनील राम ने उपस्थित पत्रकारों से इन सवलों के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए मोदी सरकार को निरंकुश और अबतक की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य रवि कांत राय ,पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव , संदीप विश्वकर्मा, कमलेश्वर शर्मा ,आलोक यादव , शंभू सिंह कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *