प्रशासन के नवरात्रि कार्यक्रमों का हुआ समापन

गाजीपुर । शासन के निर्देश पर 22  से 30 मार्च तक जनपद के विभिन्न मन्दिरों में देवी जागरण, अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया जिसका गुरुवार को समापन किया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी विकास खण्ड करण्डा स्थित सामिया माई मन्दिर पर उपस्थित होकर पूजा अर्चना करने के पश्चात् अखण्ड रामायण पाठ का समापन किया।
तत्क्रम में नगर के राम जानकी मंदिर लंका मैदान में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार की उपस्थित मे अखण्ड रामायण पाठ का समापन किया गया। समापन के पश्चात मन्दिर परिसर में ही 108 कन्या पूजन समारोह का अयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि ने कन्याओ के पैर धुलने से लेकर उनकोे भोजन कराया गया, तथा कन्याओं को चुनरी एवं दक्षिणा स्वरूप भेंट वितरित करने के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मन्दिर के मुख्य पुजारी अखिलेश्वर दास, राम लीला समिति के मंत्री बच्चा तिवारी, अन्य श्रद्धालु एवं गणमान्य व्यकि्त उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त तहसील कासिमाबाद के मॉ चण्डी धाम बहादुरगंज एवं जनपद के विभिन्न मंदिरों पर भी श्रीरामचरितमानस के कराये गये अखंड पाठ का समापन किया गया। प्रदेश सरकार की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों का अनुष्ठान कराया गया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *