डीएम ने 61 कन्याओं का अष्टमी को किया पूजन

गाजीपुर ।.महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चैत्र नवरात्र की अष्टमी तिथि को राइफल क्लब परिसर में 61 कन्याओं का कन्या पूजन किया गया। जिसमें कन्याओं को भोजन कराया गया तथा कन्याओं को दक्षिणा स्वरूप प्रत्येक कन्या को 501 रू0 वितरित किया गया इसके साथ ही साथ प्रत्येक कन्या को फल की टोकरी, स्कूल बैग जिसमें कापी, पेन्सिल, कलर, रोल, रबर कटर, डेरी मिल्क चाकलेट का पैकेट, लाई, चना, गुड भी वितरित किया गया। कन्या पूजन कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला मतस्य अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी-सैदपुर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी-गाजीपुर, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई, जिला कार्यक्रम अधिकारी ,जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *