लोगों को मिले शुध्द खाद्य पदार्थ, चलेगा अभियान

गाजीपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में मंगलवार को रायफल क्लब सभागार में जनपद स्तरीय कमेटी द्वारा खाद्य पदार्थ दूध पर प्रभावी प्रर्वतन कार्यवाही के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के कार्यों में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं एकरूकता लाने हेतु स्टेक होल्डर्स एवं जनसमान्य की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु कार्यशाला/संगोष्ठी का आयोजन एवं अन्य माध्यमों के द्वारा प्रचार प्रसार हेतु विचार एवं क्रियान्वयन के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। समिति द्वारा अपमिश्रित खाद्य पदार्थों एवं नकली, अधोमानक एवं मिथ्याछाप औषधियों के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम हेतु स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन रणनीति तैयार करके लागू करके खाद्य पदार्थों एवं औषधियों में मिलावट और अधोमानकता के प्रति जन सामान्य में जागरूकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों की जानकारी दिये जाने हेतु महत्वपूर्ण सूचना एवं तथ्यों को प्रचारित एवं प्रसारित करने पर बल दिया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं के भोजन तैयार करने के रसोइयों (मिड-डे मिल) आवासीय विद्यालय, मरीजों के भोजन तैयार करने हेतु नियुक्त एजेंसियों एवं रसोईयों के प्रशिक्षण एवं ए0एन0एम0, आशा बहुओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण पर विचार एवं खाद्य अपमिश्रण एवं नकली, अधोमानक, अपमिश्रित एवं मिथ्याछाप औषधियों की रोक-थाम के क्षेत्र में सराहनीय योगदान करने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने पर चर्चा की गयी। आई.इ.सी के माध्यम से खाद्य कारोबारकर्ताओं एवं उपभोक्ताओं को खाद्य सुरक्षा मानकों के बारे में जागरूक करने, एवं ईट-राइट मेला एवं ईट-राइट मिलेट मेला के आयोजन के सम्बन्ध में चर्चा  किया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा शासन अथवा आयुक्त कार्यालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ द्वारा चलाये जाने वाले विशेष अभियानों के अन्तर्गत किये गये कार्यों की कार्यवाही को और प्रभावी बनाने हेतु निर्देश दिये गये।
बैठक मे जिलापूर्ति अधिकारी, डी0सी0एन0आर0एल0एम,खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *