गाजीपुर । मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपद में संचालित सभी निजी चिकित्सालयों के संचालकों को निर्देशित किया है कि उनके संस्थान का पंजीकरण जिस-जिस कार्य हेतु किया गया है संस्थान में उक्त के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार का कार्य न किया जाये। किसी भी समय आकस्मिक निरीक्षण के दौरान निरीक्षण में किसी प्रकार का अनाधिकृत कार्य करते हुये पाये जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित संस्थान के संचालक की होगी। उन्होने अवगत कराया है कि जनपद में कोई भी व्यक्ति/संस्थान बिना पंजीकरण का किसी प्रकार का चिकित्सा उपचार/जॉच या अन्य कोई भी अनाधिकृत चिकित्सकीय कार्य न करें तथा जिसका पंजीकरण अब तक नहीं हुआ है वे तत्काल अपने संस्थान का पंजीकरण उनके कार्यालय में करा लें अन्यथा की स्थिति में की गई कार्यवाही हेतु वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …