स्वच्छता आंदोलन के जनक थे संत गाडगे

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की ओर से जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर संत गाडगे बाबा की जंयती मनायी गयी । इस कार्यक्रम में कन्नौजिया समाज के सैकड़ों लोगों ने शिरकत करते हुए पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ संत गाडगे बाबा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताये रास्ते पर चलकर समाज की सेवा करने का संकल्प लिया ।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने संत गाडगे महाराज को महान समाज सुधारक बताते हुए कहा कि आज देश को सही रास्ता दिखाने के लिए संत गाडगे जैसे महान संतों की जरूरत है । उन्होंने भीख मांगकर तमाम विद्यालयों एवं धर्मशालाओं एवं अस्पतालों का निर्माण कराया लेकिन खुद ताउम्र सड़क की पटरियों और पेड़ों के नीचे रहकर अपनी जिंदगी गुजार दी । इतना ही नहीं उन्होंने अपने पूरे जीवन में कुछ अनाथालय,रैन बसेरा और नदियों और तालाबों के किनारे पक्के घाटों का निर्माण कराया । वह जिस रास्ते पर चलते थे उसे साफ करते हुए चलते थे इसीलिए उनको स्वच्छता आंदोलन के जनक के रूप में भी याद किया जाता है । उन्होंने आजीवन अन्याय और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष किया ।
उन्होंने कहा कि वह बाह्य आडम्बर के घोर विरोधी थे । उनके अन्दर परोपकार की भावना कूट-कूट कर भरी थी । जुल्म और ज्यादती उन्हें पसन्द नहीं थी ,वह हमेशा अन्याय और अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करते रहे ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चौथी यादव,जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष दिनेश यादव,मदन सिंह यादव,चन्द्रिका यादव, हरिहर चौहान,सदानंद यादव, अमित सिंह ठाकुर,द्वारिका यादव, डॉ संजय कन्नौजिया, सदानंद कनौजिया,अक्षय कन्नौजिया, कैलाशपति जी,बाबूल चौधरी, श्रीनिवास,अनिल कुमार,राहुल कन्नौजिया, गिरीश कन्नौजिया,नारायन कन्नौजिया,बद्री कन्नौजिया आदि उपस्थित थे । संचालन कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया ।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *