अखिलेश नौ को गाजीपुर में,सपा ने झोंकी ताकत

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर शनिवार को आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्यतया 9 फरवरी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गाजीपुर आगमन पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने पर से चर्चा हुई। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से दिनांक 9फरवरी को सुबह 10बजे तक कार्यक्रम स्थल लुटावन महाविद्यालय सकरा पर पहुंचने का निर्देश दिया गया।
जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लुटावन महाविद्यालय सकरा में स्थापित पूर्व पंचायती राज मंत्री स्व.कैलाश यादव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचकर अखिलेश यादव का ऐतिहासिक स्वागत करने का आह्वान किया और पूर्व पंचायती राज मंत्री स्व.कैलाश यादव को इस कार्यक्रम में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करने की भी अपील किया।
इस बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के नवमनोनीत सदस्य राजेश कुशवाहा का भी स्वागत किया गया। राजेश कुशवाहा ने भी इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील किया।
जमानियां विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील करते हुए कहा कि आज देश एवं प्रदेश की मोदी और योगी की सरकार की तानाशाही एवं जनविरोधी नीतियों से जनता आजिज आ चुकी है। लगातार बेतहाशा बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी,‌भ्रष्टाचार और लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते देश की जनता खुन के आंसू रो रही है लेकिन इन हुक्मरानों को जनता की समस्यायों से कुछ भी लेना देना नहीं है। वह केवल अपने मुंह मियां मिट्ठू बने हुए हैं। इन सरकारों से जनता पूरी तरह ऊब चुकी है।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक त्रिवेणी राम,पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा,हैदर अली टाइगर, दिनेश यादव,सुदर्शन यादव, गोपाल यादव, निजामुद्दीन खां, सीमा यादव अशोक कुमार बिंद,हरेंद्र विश्वकर्मा, रविन्द्र यादव, गोवर्धन यादव, तहसीन अहमद, भानु यादव, राजेंद्र यादव,आत्मा यादव,अनिल यादव,अतीक अहमद राईनी, चन्द्रिका यादव,अमित ठाकुर, रामाधार यादव, राजेश गोड़, चन्द्रेश्वर यादव, अनिल निषाद, शिवशंकर यादव,विभा पाल, रामवचन यादव, ओमप्रकाश यादव , आत्मा यादव,कंचन रावत, पूजा गौतम, रीना यादव आदि उपस्थित थे।
बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *