गाजीपुर। यह अपनी तरह का अनोखा प्रयास है। निजी विद्यालयों की तरह सरकारी विद्यालय के बच्चों को भी शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया। शैक्षणिक भ्रमण का खर्च न तो सरकार से मिला और न ही छात्रों से लिया गया बल्कि शिक्षकों ने आपस में मिलकर वहन किया। शिक्षकों का यह कदम पूरे जनपद के लिए अनुकरणीय है।यह प्रशंसनीय कार्य किया है कंपोजिट विद्यालय डेढ़गांवा के अध्यापकों ने।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी से अनुमति मिलने के बाद शनिवार को छात्र -छात्राओं को बस से लेकर वाराणसी के सारनाथ लेकर अध्यापक गए। बस को हरी झंडी दिखा कर प्रभारी बीएसए अविनाश कुमार, ग्राम प्रधान राधेश्याम राय व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने रवाना किया। सरकारी विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए यह नया अनुभव रहा। इन्हें जलपान वगैरह भी अध्यापकों ने अपनी ओर से कराया। इस शैक्षणिक भ्रमण में अध्यापक अरुण कुमार राय, अखिलेश कुमार, प्रफुल्ल, प्रवीण वर्मा, विनीत प्रकाश, बाबू लाल यादव, शुभम्, प्रिया,रुक्मिणी राय, अभिषेक आदि रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …