गाजीपुर। नेता जी सुबाष चंद्र बोस की 126 वीं जयन्ती भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय छावनी लाइन पर जिला मंत्री सुरेश बिंद के नेतृत्व मे नेता जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर मनाई गयी।
भाजपा कार्यालय के सभागार में नेता जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भाजपा जिला मंत्री सुरेश बिंद ने कहा कि शौर्य, साहस, त्याग, बलिदान के प्रेरणा स्रोत सुबाष चंद्र बोस जी का जीवन पूरी तरह से राष्ट्र को समर्पित रहा आजादी के लिए वो आजीवन संघर्ष करते रहे।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि नेता जी सुबाष चंद्र बोस का जीवन राष्ट्र भावना के प्रति सदैव प्रासंगिक रहेगा।जिन्होंने हर सुख का त्याग कर राष्ट्र के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।
जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने कहा कि सम्पूर्ण भारत की स्वतंत्रता के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले नेता जी सुबाष चंद्र बोस का मानना था कि देश को आजादी केवल अहिंसा से नहीं मिल सकती यह सिर्फ क्रांति से ही संभव है।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में टैक्सी स्टैंड पर नेता जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुबाष चंद्र बोस के सम्मान में राष्ट्र भक्ति के नारे लगाए।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता,संतोष जायसवाल, रासबिहारी राय,दीलिप गुप्ता, किरन सिंह,अभिनव सिंह,अजीत सिंह,रामेश्वर तिवारी, दीपक सिंह, अशोक मौर्य, राकेश जायसवाल, विशाल वर्मा, अजय कुशवाहा, सुनील सिंह,हर्ष कुशवाहा, विनोद दूबे आदि उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …