सपा ने श्रध्दांजलि देने के बाद की गोष्ठी

गाजीपुर। महान देशभक्त,क्रान्तिकारी एवं स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी डा. सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर विचार गोष्ठी एवं माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व पार्टी के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए देश की आजादी की रक्षा करने का संकल्प लिया ।
गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामधारी यादव ने डा. सुभाष चंद्र बोस जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ सुभाष चंद्र बोस महान देशभक्त थे ,उनमें देशभक्ति का जज्बा कूट कूट कर भरा था ।डॉ सुभाष चंद्र बोस ने भारत के लिए पूर्ण स्वराज का सपना देखा था ।भारत को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए आंदोलन के दौरान उन्हें कई बार जेल जाना पड़ा । समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई को तेज करने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया। उन्होंने भारतीयों पर अंग्रेजों के द्वारा किये जा रहे जुल्म और ज्यादती का पुरजोर विरोध किया । उन्होंने ही तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा और जय हिंद का नारा दिया।वह क्रांतिकारी विचारों के व्यक्ति थे। उनके अन्दर असीम साहस,अनूठे शौर्य और अनूठी संकल्प शक्ति का अनन्त प्रवाह विद्यमान था ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सदानंद यादव, परशुराम बिंद, अमित ठाकुर, दिनेश यादव, विवेक सिंह शम्मी,चन्द्रिका यादव, हरवंश यादव, रीता विश्वकर्मा,सुग्गु यादव कृष्णा यादव विजय यादव,द्वारिका यादव, सदानंद यादव इलियास अहमदक्षआदि उपस्थित थे । गोष्ठी का संचालन जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा ने किया ।

Check Also

ईडी की कार्रवाई पर भड़के कांग्रेसी, प्रदर्शन

गाज़ीपुर। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गांधी परिवार के खिलाफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *