गाज़ीपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, आज़ाद हिंद फ़ौज के संस्थापक व हमारे आदर्श नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की 126वीं जयंती पर सर्वप्रथम उन्हें सादर नमन है। उन्होंने कहा कि नेताजी का नारा ‘‘जय हिंद’’ और ‘‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा’’ ने सभी को मातृभूमि के प्रति सच्चे समर्पण के लिये जागृत किया है।
प्रवक्ता और पीसीसी सदस्य अजय श्रीवास्तव ने कहा कि उनका साहस और देशभक्ति आज भी हर भारतीय को देश की आजादी की रक्षा व उसके संरक्षण के लिए प्रेरित करती है, अजय श्रीवास्तत्व ने कहा कि आज हमारे सांसद और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल
गांधी ने ट्वीट किया है कि- क़दम क़दम बढ़ाए जा, ख़ुशी के गीत गाए जा, ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाए जा। महान स्वतंत्रता सेनानी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिनका साहस और देशभक्ति आज भी हर भारतीय को हमारे महान देश की स्वतंत्रता की रक्षा व संरक्षण के लिए प्रेरित करती है।’
इस अवसर पर पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, पूर्व प्रदेश सचिव रविकांत राय ,चंद्रिका सिंह, संदीप विश्वकर्मा, हामिद अली, मनीष राय, सतीश उपाध्याय,अवधेश साहू आदि लोग उपस्थित रहे।