सच्चे समाजवादी थे शरद यादव

गाजीपुर। महान समाजवादी नेता एवं सामाजिक न्याय की लड़ाई के महान योद्धा शरद यादव की स्मृति में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा देवकली ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि सच्चे लाल यादव की अध्यक्षता में सरजू पांडे पार्क में हुई।
श्रद्धांजलि सभा के पूर्व सभी नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सामाजिक न्याय की लड़ाई को और तेज करने का संकल्प लिया।
इस श्रद्धांजलि सभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए विधायक जै किशन साहू ने उन्हें देश का महान समाजवादी नेता बताते हुए कहा कि देश के राजनीतिक इतिहास में शरद यादव का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित होगा । उनका संघर्ष और उनकी सोच हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने ही भारत के राजनीतिक इतिहास में सामाजिक न्याय की बुनियाद रक्खीं ।वह कट्टर समाजवादी थे ।
श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि उनके निधन से देश ने अपना एक महान सपूत खो दिया है। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि वह एक महान समाजवादी नेता और सामाजिक न्याय की लड़ाई के महान योद्धा थे। मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू कराने में उनका अहम योगदान था। वह जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष भी रहे। छात्र राजनीति से लेकर राष्ट्रीय राजनीति में पहचान बनाने वाले शरद यादव जी जबलपुर विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रहे।वह अत्यंत मेधावी थे । वह इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट थे ।वह लोहिया जी के विचारों से अत्यंत प्रभावित थे।उन्हें 2012में उत्कृष्ट सांसद के सम्मान से भी नवाजा गया था । उन्होंने कहा कि उनके निधन से भारतीय राजनीति में जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से भाजपा नेता विजय शंकर राय, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव जनार्दन राम,जनक कुशवाहा,पूर्व मंत्री रमाशंकर राजभर, पूर्व विधायक खुर्शीद अहमद,चन्द्रिका सिंह, गोपाल यादव, सदानंद यादव, दिनेश यादव, तहसीन अहमद, जवाहिर यादव,शिवबच्चन यादव, राजकुमार पाण्डेय,ओमप्रकाश यादव, भानु यादव, राजेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।
संचालन इस कार्यक्रम के संयोजक नरसिंह यादव ने किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *