गाजीपुर। सिविल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शनिवार को भव्य समारोह में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।पदाधिकारियों को शपथ जनपद एवं सत्र न्यायाधीश और समारोह के मुख्य अतिथि संजय कुमार ने दिलाई।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि मैं भी बार से आया हूं। यहां आकर अच्छा लगता है।बार बेंच में सामंजस्य स्थापित किया जाएगा। शपथ के बाद अध्यक्ष सुधाकर राय ने कहा कि अधिवक्ताओं का सहयोग मिलता रहा तो अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करुंगा। समारोह को रामपूजन सिंह, चंद्र बली राय, सीताराम राय,कवि विजय कुमार मधुरेश आदि ने संबोधित किया।समारोह में सभी न्यायिक अधिकारी, मुहम्मदाबाद के अधिवक्ता सीपी राय, आलोक राय, सुभाष सिंह यादव आदि मौजूद रहे।संचालन महासचिव रतन जी श्रीवास्तव तथा अध्यक्षता एल्डर कमेटी के चेयरमैन रामजी शर्मा ने की।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …