रिक्त पदों पर चुनाव कार्यक्रम

गाजीपुर । राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों, जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन कराया जाना है। आयोग के उक्त अधिसूचना के क्रम में आर्यका अखौरी जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) उ0प्र0 राज्य के जनपद में क्षेत्र पंचायत सदस्य के उक्त प्रकार से रिक्त पद/स्थान पर उप निर्वाचन, राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 द्वारा निर्धारित निम्नांकित विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार कराया जाना है। जिसमे नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का अन्तिम दिनांक व समय 24 जनवरी, 2023 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का दिनांक व समय 25 जनवरी, 2023 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने का दिनांक व समय 27 जनवरी,2023 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक, प्रतीक आवंटन का दिनांक व समय 27 जनवरी, 2023 से अपराह्न 03.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान का दिनांक व समय 09 फरवरी, 2023 से प्रातः 07.00 बजे से अपराह्न 05.00 बजे तक एवं मतगणना का दिनांक व समय 10 फरवरी,2023 को प्रातः 08.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक रहेगा।
क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त पद पर विकास खण्डवार किया जाना है। जिसमें सादात में रिक्त पद हेतु वार्ड संख्या-07 में इब्राहिमपुर के लिए अनारक्षित पद, कासिमाबाद में वार्ड संख्या-25 के रसूलपुर में अन्य पिछड़ा वर्ग, जमानियॉ में वार्ड सं0-20 के सब्बलपुर कलां प्रथम में अन्य पिछड़ा वर्ग महिला एवं वार्ड सं0-48 बरेसर प्रथम में अनारक्षित पद, बाराचवर में वार्ड सं0-34 के टोडरपुर में अन्य पिछड़ा वर्ग, मनिहारी ब्लाक के वार्ड सं0-26 में सरौली उर्फ पहेतिया में महिला पद, एवं वार्ड सं0-10 के छपरी में अनुसूचित जाति महिला, विकास खण्ड सैदपुर के वार्ड संख्या-72 में ग्राम पंचायत शादी भादी  में अनारक्षित पद, विकास खण्ड सदर में वार्ड संख्या-30 के क्षेत्र पंचायत मिरदादपुर में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं वार्ड सं0-109 के फतेहपुर अटवॉ में अनारक्षित पद, विकास खण्ड भॉवरकोल के वार्ड सं0-12 के ग्राम पंचायत ढुढ़ियां में अनारक्षित पद, भदौरा के वार्ड सं0-33 के सायर चतुर्थ में अनुसूचित जाति, देवकली में वार्ड संख्या-99 के ग्राम पंचायत बासूचक में अनारक्षित, जखनियॉ के वार्ड सं0-57 के ग्राम पंचायत जलालपुर धनी में अनारक्षित पद हेतु निर्धारित किया गया है।
उन्होने सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से करायी जाय एवं सम्बन्धित गॉवों में मुनादी द्वारा सर्वसाधारण को इसकी सूचना दी जाय। सार्वजनिक जानकारी हेतु क्षेत्र पंचायत, तहसील कार्यालय और जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सूचना पट्टों पर भी प्रदशित किया जाय। निर्वाचन अधिकारी (पं0) द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करने के साथ ही नामाकंन पत्रों की बिक्री प्रारम्भ हो जायेगा। उपर्युक्त उप निर्वाचन में नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों को दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव-चिह्न आवंटन का कार्य क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी। मतों की गणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषण सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी। समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।  

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *