काशी क्षेत्र की हारी दो सीटों को भी जीतेंगे 24 में

गाजीपुर।जनसहभागिता और सार्वजनिक भागीदारी के साथ भारतीय जनता पार्टी लगातार राष्ट्र सम्मान और जन जन के समृद्धि के प्रति समर्पित होकर कार्य करती रही है और आज यह देश की कुल आबादी 130 करोड़ के विकास लक्ष्य को लेकर नये भारत के निर्माण की ओर अग्रसर है।यह बात सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय छावनी लाइन पर भाजपा पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कही । उन्होंने कहा कि काशी क्षेत्र के दो लोकसभा क्षेत्रों को विगत चुनाव में हम जितने से वंचित रह गए थे। लेकिन 2024 के चुनाव में हमारा लक्ष्य है कि अब तक के भारी अंतर से हम गाजीपुर और जौनपुर लोकसभा में भाजपा का विजय पताका लहराएंगे।
क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने स्पष्ट रूप से कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं तथा व्यापारियों के साथ आम जन जीवन आज भयमुक्त जीवन जी रहा है।आज सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से किसान जहाँ उन्नत कृषि और उचित फसल मूल्यों के साथ समृद्धि की ओर अग्रसर है वहीं समाज के गरीब और कमजोर लोगों के बुनियादी जरूरतों के लिए भी सरकार कार्य कर रही,सफाई और स्वच्छता के साथ स्वास्थ के प्रति भी लगातार कार्य कर छोटे से छोटे क्षेत्रों मे आधुनिक और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।
उन्होंने कहा कि इसी महीने मे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी गाजीपुर में एक विशाल जनसभा सम्बोधित करने कि संम्भावना बन रही है जिसके तिथि, समय और स्थान की घोषणा शीघ्र होगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुखातिब होकर कहा की महिलाओं को संगठित कर उनके लिए सरकार से मिल रहे लाभ की जानकारी तथा उन्हें सहयोग कर लाभान्वित कराना हमारा उद्देश्य है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा छात्रों से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का जिले के विभिन्न विद्यालयों में एलईडी टीवी के माध्यम से दिखाया जाएगा।
जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने बैठक में उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, तीन बार उ प्र विधानसभा अध्यक्ष के अलावा पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी तथा दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा को शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेश चंद्र श्रीवास्तव सहित सभी मंचासीन लोगों को पुष्प गुच्छ, स्मृति तथा शाल देकर सम्मानित किया गया।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।
बैठक में विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह,जिला प्रभारी अशोक मिश्रा,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह,सरोज कुशवाहा, पूर्व मंत्री डा संगीता बलवंत,सुनीता सिंह,कालीचरण राजभर, प्रभुनाथ चौहान, लोकसभा प्रभारी सुशील उपाध्याय, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर राय,रामतेज पांडेय, वृजेन्द्र राय,प्रोफेसर शोभनाथ यादव,नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल,लोकसभा विस्तारक रविप्रकाश पांडेय,ब्लाक प्रमुख मनोज गुप्ता,अवधेश राय,राजन सिंह,सीता सिंह, आनन्द राय,सुनील सिंह,ओमप्रकाश राय,दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर,विनोद अग्रवाल,रामनरेश कुशवाहा, संकठा मिश्रा,राजेश राजभर,अखिलेश सिंह,श्यामराज तिवारी,ओमप्रकाश राम,सरोज मिश्रा,अच्छे लाल गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,योगेश सिंह,दीपक सिंह,मनोज बिंद,शैलेश राम,सुरेश बिंद सहित सभी मंडल अध्यक्ष प्रभारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Check Also

कईयों की उम्मीद पर फिरा पानी, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

गाजीपुर। सभी कयासों पर विराम लगाते हुए ओमप्रकाश राय ने भाजपा जिलाध्यक्ष की कुर्सी अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *