कला मर्मज्ञ शिक्षक राजकुमार सिंह के निधन पर शोक



गाजीपुर। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक मंगलवार को कैम्प कार्यालय में हुई। जिसमें डॉ एमएअंसारी इण्टर कालेज में कला शिक्षक राजकुमार सिंह के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चौधरी दिनेश चंद्र राय ने बताया कि राजकुमार एक मिलनसार, सुयोग्य कला अध्यापक व सम्भावना कला मंच के संयोजक थे ,साथ ही कला के क्षेत्र में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराकर,जिले को गौरवान्वित किया था। एसएम नेशनल इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य व प्रख्यात समाजसेवी मिर्जा असफाक बेग व राजीव मिश्रा के अनुज की पत्नी के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। गतात्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी। शोक सभा में जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह, नारायण उपाध्याय, विजय शंकर राय, डॉ रियाज अहमद, प्रकाश चन्द्र दूबे, राणाप्रताप सिंह, विजय श्रीवास्तव, जिलामंत्री प्रत्यूष कुमार त्रिपाठी, शैलेन्द्र यादव, अहद खां, अमित राय, रत्नेश राय, जयशंकर राय, रविन्द्र नाथ तिवारी, सत्येन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार वैश्य, उमेश चन्द्र राय, सूर्यप्रकाश राय, कुँवर अविनाश गौतम, दीपक खरवार, अभिषेक राय, पंकज राय, पुष्कल तिवारी, बालेश्वर राव, शाहिद भाई, जफर भाई, कार्तिकेय यादव, विनय कुमार तिवारी, ऋषिकेश आदि मौजूद थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *