गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में पातालगंगा मंडी में किसानों के साथ बैठक कर किसानों की समस्याओं के बारे में चर्चा की गयी। पातालगंगा मंडी सड़क (फुटपाथ)पर लगती है । इसके लिए मौके पर तहसीलदार को जमीन तलाशने का निर्देश दिया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि जमीन की उपलब्धता होने पर मंडी का निर्माण किया जाएगा । जिलाधिकारी ने सब्जियों, फलों की पैकिंग के लिए पैक हाउस निर्माण के लिए जमीन तलाशने के लिए भी निर्देश दिए। ताकि किसानों के कृषि उत्पाद को देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भेजा जा सके।
पातालगंगा से सब्जियां पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश तथा दूसरे देशों को जाती हैं जिसमें किसानों को बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ता है । जिलाधिकारी ने कहा किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य देने के लिए सरकार कृत संकल्प है। बैठक में उपस्थित किसानों एवं व्यवसायियों ने बिजली, पानी, लाइट ,बैंक, एटीएम अलाव सड़क के चौड़ीकरण आदि सुविधाओं की मांग जिलाधिकारी से की। जिस पर जिलाधिकारी ने हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए उपस्थित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, खंड विकास अधिकारी भांवरकोल, तहसीलदार, सचिव मंडी मोहम्मदाबाद, जिला कृषि अधिकारी, उप कृषि निदेशक, उद्यान अधिकारी तथा बड़ी संख्या में किसान और व्यवसायी उपस्थित थे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …