गाजीपुर । जिला पंचायत सभागार में अपर जिलाधिकारी वि/रा की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस का आयोजन शनिवार को सम्पन्न हुआ। पेंशनर दिवस पर पेंशनरों के विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया गया। साथ ही उन्हें पेंशन से संबंधित बारीकियों की जानकारी दी गई। जिला कोषाधिकारी ने कहा कि यदि किसी पेंशनर को कभी कोई समस्या आती है तो वह सीधे कार्यालय में या मुझसे संपर्क कर सकता है।किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है। समस्याओं के समाधान के लिए ही मैं और मेरा कार्यालय कार्यरत है। प्रदेश सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि पेंशनर्स को कोई तकलीफ न हो ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित हुए। 19 पेंशनरों को साल व प्रमाण-पत्र देकर अपर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।इस मौके पर कार्यालय के सभी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …