गाजीपुर। सिविल बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठा परक चुनाव में अध्यक्ष सुधाकर राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजकिशोर यादव, महासचिव रतन जी श्रीवास्तव,कनिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्र मोहन सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय दीपक कुमार पांडेय चुने गए। शनिवार को हुए मतदान और मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी सत्येंद्र श्रीवास्तव ने परिणामों की घोषणा की।
लगभग एक माह से चल रहे गहमागहमी और चुनावी अभियान के बाद जनपद के सबसे बड़े ,प्रतिष्ठित और नेतृत्वकर्ता बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम आए ।काफी सख्ती के साथ कराए गए चुनाव में 885 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।अध्यक्ष पद पर सुधाकर राय ने 331 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बार के पूर्व अध्यक्ष रहे विरेन्द्र कुमार पांडेय को 82 मतों के अंतर से पराजित कर दिया।इस पद के उम्मीदवार गोपाल जी श्रीवास्तव 224 मत प्राप्त कर तीसरे तथा राजकुमार जायसवाल 79 मत प्राप्त कर अंतिम स्थान पर रहे।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एकतरफा मुकाबले में बृजकिशोर यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वी विनोद कुमार गुप्ता को 396मतों से पराजित कर दिया।महासचिव पद पर विजेता रतन जी श्रीवास्तव ने 382 मत प्राप्त किए,जबकि उनके निकटतम रहे रामयश सिंह यादव को 323मत प्राप्त हुए।मुन्ना लाल को 180 मतों से संतोष करना पड़ा।
कनिष्ठ उपाध्यक्ष प्रथम चुने गए चंद्र मोहन सिंह ने सुभाष चन्द्र जोशी को89 तथा कनिष्ठ उपाध्यक्ष द्वितीय चुने गए दीपक कुमार पांडेय ने अपने प्रतिद्वंद्वी अजय सिन्हा को153मतों के अंतर से हराया।
अध्यक्ष पद पर सुधाकर राय की जीत में उनकी अपनी छवि के साथ बार के पूर्व अध्यक्ष बाबू गंगा सिंह, सीबी राय,राजेंद्र नाथ,विजय शंकर पांडेय, पूर्व महासचिव सत्य प्रकाश यादव, अजयवीर यादव,आनंद शंकर कुशवाहा और नवीन कुमार राय की महत्वपूर्ण भूमिका और रणनीति रही।जबकि वरिष्ठ अधिवक्ता स्वयं प्रकाश राय के चुनावी अभियान ने विजय श्री का वरण कराया। इन रणनीतिकारों के आगे विपक्षी खेमों के चुनावी चक्रव्यूह ध्वस्त हो गए।महासचिव पद पर रतन जी श्रीवास्तव की सक्रियता, विनम्रता तथा मुन्ना लाल के मत विभाजन ने रामयश सिंह यादव को हार की तरफ धकेल दिया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …