विलावल भुट्टो का भाजपा ने फूंका पुतला

गाजीपुर।पाकिस्तानी विदेश मंत्री विलावल भुट्टो के खिलाफ राष्ट्र व्यापी अभियान के क्रम में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर पाकिस्तान और विलावल भुट्टो के खिलाफ नारे लगाते हुए भुतहियाटाड़ (प्रकाश नगर) स्थित सैनिक चौराहे पर पुतला फूंका।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वृहस्पतिवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्री विलावल भुट्टो ने शर्मनाक और आपत्तिजनक टिप्पणी किया था, उसको लेकर सायंकाल भाजपा कार्यालय छावनी लाइन से सैकड़ों से ज्यादा भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,जिला प्रभारी अशोक मिश्रा,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, कृष्ण बिहारी राय,प्रभुनाथ चौहान आदि वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में जुलूस के रुप में पाकिस्तान तथा पाक विदेश मंत्री विरोधी नारों लिखी तख्तियां हाथों मे लेकर नारे लगाते हुए भुतहियाटाड़ चौराहे पहुंच कर विलावल भुट्टो का पुतला जलाया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति भयावह हो चुकी है और पाकिस्तान सरकार का नियंत्रण समाप्त हो चुका है । ऐसे में सस्ती लोकप्रियता के लिए विलावल भुट्टो की टिप्पणी सामने आई है जिसे भारत कत्तई बर्दाश्त नहीं करने वाला है।
जिला प्रभारी ने कहा कि विश्व के लोकप्रिय और सर्वमान्य नेता के खिलाफ अपमान जनक शब्दों की टिप्पणी पाकिस्तान को महंगी पडे़गी।
सरोज कुशवाहा ने कहा कि पाकिस्तान में जब जब गृहयुद्ध की स्थिति बनती है तब तब वह भारत और उसके नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करता है। लेकिन भारत के लोकप्रिय नेता के खिलाफ पाकिस्तानी विदेश मंत्री की यह टिप्पणी उनके विक्षिप्तता और नैतिक पतन को दर्शाता है।
लोक सभा संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि पाकिस्तान आर्थिक संकट से डवांडोल हो चुका है और वहां के विदेश मंत्री विलावल भुट्टो पागल हो चुके हैं।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख अवधेश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष वृजेन्द्र राय,सुनिल सिंह,वृजनन्दन सिंह,ओमप्रकाश राय,प्रो शोभनाथ यादव, दयाशंकर पांडेय,रमेश सिंह पप्पू,बालकृष्ण त्रिवेदी, अवधेश राजभर,विनोद अग्रवाल,योगेंद्र सिंह,डा मुराहु राजभर,मनोज सिंह, संकठा प्रसाद मिश्रा,श्यामराज तिवारी, अखिलेश सिंह, सरोज मिश्रा, ओमप्रकाश राम, राजेश राजभर,अच्छे लाल गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,कार्तिक गुप्ता,लालसा राजभर,योगेश सिंह,रासबिहारी राय,राकेश राय,अनिल पांडेय,सुमित तिवारी,श्यामबली मदेशिया,किरन सिंह, विशाल चौरसिया,राजेश विश्वकर्मा,अजीत सिंह,सुनील गुप्ता, गोपाल राय,विनीत शर्मा, चतुर्भुज चौबे,संदीप सिंह,हंसराज राजभर, अनिल गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *