कार्डियक अरेस्ट में दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण

गाजीपुर । प्रशासन के तरफ़ से कार्डियोपल्मोनरी पुनर्जीवन यानी सीपीआर पर कार्यशाला का आयोजन रायफल क्लब सभागार में बुधवार को किया गया। शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरूण कुमार सिंह मुख्य अतिथि राजकीय चिकित्साधिकारी डॉक्टर शिवशक्ति प्रसाद द्विवेदी को सम्मानित कर के किया । तत्पश्चात् डॉक्टर द्विवेदी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सीपीआर, कार्डियक अरेस्ट में दिये जाने वाले प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में बेहोश व्यक्ति को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी- रेसूसिटेशन) से होश में ला सकते हैं। अगर किसी को ऐसा मरीज दिखाता है तो सबसे पहले 108 नंबर पर फोनकर एम्बुलेंस को सूचना देनी चाहिए ताकि जल्द मदद मिल सके। इसके साथ ही मरीज की सुरक्षा का भी ध्यान देना चाहिए। अगर मरीज सड़क के किनारे या सकरी जगह पर है तो उसको किनारे या खुली जगह पर लाना चाहिए। इसके बाद सीपीआर देना शुरू करना चाहिए।मरीज को मदद देने से पहले उसकी कैरॉटिड पल्स (गले की नब्ज कंठ के दोनों तरफ होती) जांचें। तीन अंगुलियों से धड़कन टटोलते हैं। इससे पता चल जाएगा कि मरीज की सांस कैसे चल रही है। इसके बाद से सीने के बीच की हड्डी (स्टर्नम) जहां खत्म होती है वहां पर एक मिनट में 100 से 120 कंप्रेशन देेते हैं। तीस कंप्रेशन के बाद पीड़ित को ओपन एयर-वे की ओर ले जाते हैं। उसके माथे पर सीधे हाथ की तीन अंगुलियां रखकर इंडेक्स फिंगर, थंब से नाक दबाएं। मुंह से कृत्रिम सांस देने के लिए उसके मुंह पर रूमाल लगाकर सामान्य तरीके से सांस दें। एक सेकंड के अंतराल पर पांच बार करें।डॉक्टर द्विवेदी ने बताया की सीपीआर ऐसे व्यक्तियों को देना चाहिये जो किसी दुर्घटना में घायल होकर सड़क के किनारे पड़ा हो या फिर आग या धुएं की चपेट में आकर बेहोश हो गया है। जिनको अचानक से झटका आया हो और वह बेहोश हो गया है। पानी में डूब रहे किसी व्यक्ति को भी देने की जरूरत पड़ती है। कार्यशाला में मुख्य रूप से अपर जिलाधिकारी भू0/रा0, उप ज़िलाधिकारी सदर, उप ज़िलाधिकारी जमानियॉ, के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *