गाजीपुर। उ0प्र0 युवा कांग्रेस के जनपद गाजीपुर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुधांशु तिवारी के स्वागत हेतु महराजगंज से पीजी कालेज, विकास भवन चौराहा, सरजू पांडे पार्क, गांधी पार्क तक मार्च निकाला गया। इस मौके पर पीजी कालेज एवं सहजानन्द महाविद्यालय के सैंकड़ों छात्रों एवं जनपद के युवा कांग्रेसजनों एवं स्थानीय युवाओं ने श्री तिवारी को माला पहनाकर स्वागत किया।
युवा कांग्रेस के संगठन सचिव एवं प्रवक्ता वर्चस्व पाण्डेय ने इस अवसर पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज युवा कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के स्वागत समारोह में आए हजारों युवाओं ने इस बात को सिद्ध कर दिया कि अब जिला में कांग्रेस पार्टी को मजबूत होने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि कहते हैं ना युवा, जिसका विपरीत वायु होता है और वायु को रोक पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।