मेधावियों को मिला स्मार्ट फोन

गाजीपुर। जनपद के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के  सभी विद्यालयों मे स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है। जनपद में स्मार्ट फोन वितरण योजना को धरातल पर उतारने के लिए महाविद्यालयों, आई टी आई, पालिटेक्निक संस्थानों आदि के लाभार्थियो को डेटा के आधार पर जनपद के सभी तहसीलों में गुरुवार को स्मार्ट फोन का वितरण किया गया ।जिसमें इस योजना अन्तर्गत तहसील सदर के स्वामी सहजानन्द महाविद्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह की अध्यक्षता में 818 लाभार्थियों को स्मार्ट फोन वितरण किया गया। अध्यक्ष जिला पंचायत ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह स्मार्ट फोन लाभार्थियों को उत्तम शिक्षा/तकनिकी शिक्षा को बढ़ावा एवं रोजगार में सहायता में सहायता प्रदान करेगा। कुल-10060 स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। जिसमें विभिन्न महाविद्यालयो/विद्यालयों/संस्थानों/आई0टी0आई0/पालिटेक्निक संस्थानों में जंगीपुर विधानसभा में 03 महाविद्यालय/विद्यालयों में -1148, सैदपुर तहसील में 07 महाविद्यालय/विद्यालयों में कुल 2548, मु0बाद तहसील में 03 महाविद्यालय/विद्यालयों में 430, कासिमाबाद तहसील के 04 विद्यालयों में 1069, एवं जखनियॉ में 10 महाविद्यालय/विद्यालयों में – 4048 स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।  
इसी प्रकार 4 नवम्बर, को रोस्टर के अनुसार  विभिन्न महाविद्यालयों/विद्यालयों/संस्थानों/आई0टी0आई0/पालिटेक्निक संस्थानों में स्मार्ट फोन का वितरण किया जायेगा।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *