प्रत्येक कार्यकर्ता चुनाव लड़ने का है अधिकारी

गाजीपुर। नगर निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी नगर कार्यालय टैक्सी स्टैंड पर महत्वपूर्ण बैठक सोमवार सायंकाल हुई। बैठक के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अशोक मिश्रा के उपस्थिति में नगर निकाय चुनाव के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई । जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने कहा कि
सभी कार्यकर्ताओं को मन से लग कर नगरपालिका के सभी 25 वार्ड में विजय दिलाना है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार बनने के लिए आवेदन करने का सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को अधिकार है। लेकिन जो उम्मीदवार पार्टी सर्वसम्मति से घोषित हो सब लोग एकमत होकर अपने प्रत्याशी को विजयी बनाएं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने तथा संचालन अभिनव सिंह छोटू ने किया।
बैठक मे नगर संयोजक रास बिहारी राय,विधान सभा प्रभारी रामनरेश कुशवाहा, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, डॉ व्यास मुनि राय ,पूर्व नगर अध्यक्ष अमरनाथ दुबे, अर्जुन सेठ, प्रमोद अग्रवाल, विजय राय मुन्ना, काकू सिंह, गिरधारी जायसवाल, निखिल राय, सोमेश राय, जयसूर्य भट्ट, हेमंत त्रिपाठी, श्याम चौधरी, नितिन अग्रहरि, अब्दुल कादिर जी, रूपक तिवारी, अनिल वर्मा, सुनील वर्मा, रामानुज राय, राजीव सिंह एवं समस्त पदाधिकारियों कार्यकर्ता गण इस बैठक में मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *