गाजीपुर । अपर जिलाधिकारी वि0राजस्व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने जनपद गाजीपुर के समस्त नगर पालिका परिषद (गाजीपुर, जमानियां व मुहम्मदाबाद) एवं नगर पंचायत (सैदपुर, जंगीपुर, सादात, दिलदारनगर व बहादुरगंज) के निवासियों को सूचित किया है कि जनपद के समस्त नगर निकायों की वार्डवार निर्वाचक नामावली 31 अक्टूबर को ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन कर दिया गया है। निर्वाचक नामावली उनके कार्यालय के अतिरिक्त अन्य कार्यालयों/स्थानों में आम लोगों के निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं।
कोई भी व्यक्ति जो निर्वाचक नामावली में अपना नाम जोड़वाना चाहें या किसी प्रविष्टि को संशोधित करना चाहें या किसी व्यक्ति के नाम के सम्बन्ध में आपत्ति करना चाहें, वह इस सम्बन्ध में अपना दावा आपत्ति निर्धारित प्रपत्र में 1 से 7 नवम्बर तक कार्यालय समय (पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह 05.00 बजे तक) नीचे वर्णित स्थानों पर तैनात कर्मचारी को या सीधे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रस्तुत कर सकते हैं। विहित समय के पश्चात् प्रस्तुत की गयी दावा या आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।
नगर निकाय की निर्वाचक की नामावली के निरीक्षण हेतु
कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, गाजीपुर,
कार्यालय सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, कार्यालय नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत, जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय), सम्बन्धित मतदान केन्द्र / मतदान स्थल पर उपलब्ध है।