सूर्यभान राय संघर्ष समिति के चेयरमैन हुए मनोनीत


गाजीपुर ।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0 जनपद शाखा के कार्यकारिणी की बैठक खजुरिया तिराहा स्थित परिषद के कैम्प कार्यालय में जिलाध्यक्ष अम्बिका दूबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें 7 नवम्बर को प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वाहन पर 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में विकास भवन में आयोजित धरना / प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति पर व्यापक चर्चा करते हुए आन्दोलन को पूर्ण रूप से सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अम्बिका दूबे ने जनपद के समस्त कर्मचारी / शिक्षक / श्रमिक संगठनों से आपसी मतभेद भूल कर आन्दोलन को सफल बनाने की अपील की।
मांगों में प्रमुख रूप से पुरानी पेंशन व्यवस्था मूल रूप में बहाल करने, कैशलेश चिकित्सा व्यवस्था बहाल कर अभियान चलाकर कर्मचारियों, पेंशनरों के हेल्थ कार्ड बनाने, संविदा, आउट सोर्सिंग पर कार्यरत आंगनबाड़ी, रसोइया, रोजगार सेवक, मनरेगा कार्मिक, एन०आर०एच०एम० कम्प्यूटर आपरेटर, पी०आर०डी० महिला / पुरुष होमगार्ड, अतिथि वक्ताओं सहित अन्य ऐसे सभी कार्मिकों को राज्य कर्मचारी घोषित करने, 1 अप्रैल 2005 से पूर्व चयनित प्रशिक्षणाधीन राजस्व लेखपाल व अन्य संवर्गों को पुरानी पेंशन व्यवस्था से आच्छादित करने, ग्राम पंचायत सफाई कर्मियों की प्रथम पदोन्नति सफाई नायक , द्वितीय पदोन्नति, ब्लाक पर्यवेक्षक, तृतीय पदोन्नति जिला निरीक्षक पर करने आदि प्रमुख हैं।बैठक में संघर्ष समिति का चेयरमैन सूर्यभान राय को मनोनीत किया गया।

कार्यकारिणी की बैठक में डिप्लोमा ई० महासंघ, ग्राम पंचायत / ग्राम विकास अधिकारी संघ, उ०प० प्राथमिक शिक्षक संघ सिंचाई संघ, जल निगम कर्मचारी संघ, नगर पालिका, राजकीय आढ०टी०आई०आई० सम्भागीय परिवहन संघ उद्यान उद्योग, कृषि चकबन्दी लेखपाल राजस्व निरीक्षक संघ कोषागार कर्मचारी संघ, जिला पंचायत पी0डब्लू0डी0 मिनी एसो0 यू०पी० एजुकेशनल मिनी एसो० यूनानी आयुर्वेद कर्मचारी संघ, रोजगार सेवक संघ, आंगनबाड़ी, आई०सी०डी०एस० मिनी एसो० व महिला सुपरवाइरज एसो०, विकास भवन कर्मचारी संघ, राज्य आपूर्ति परिषद, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, राजकीय वाहन चालक संघ, बोरिंग टेक्नीशियन लघु सिंचाई, वन विभाग,
कर्मचारी संघ, माध्यमिक शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद, निबन्धन लिपिक संघ ,शिक्षामित्र संघ, ग्राम्य प्रयोगशाल सहायक संघ, खाद्य सुरक्षा, वाटा माप अराजपत्रित अधिकारी, कम्पाउन्डर संघ, राजकीय कुष्ठ कर्मचारी संघ, सेवायोजन कर्मचारी संघ, ट्यूबवेल टेक्नीशियन कर्मचारी संघ, मनरेगा कर्मचारी संघ सहित अन्य विभागों के कर्मचारी संगठनों के शीर्ष पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक को मुख्य रूप से मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, बरमेश्वर उपाध्याय, सुरेन्द्र सिंह, जीतेन्द्र यादव व सूर्यभान राय, पवन पाण्डेय, संजय पाण्डेय, इं० सुरेन्द्र प्रताप , बैजनाथ तिवारी, कु० सविता सिंह, उपेन्द्र तिवारी, उग्रसेन कुमार, रामप्रताप यादव, मंजय यादव, गजराज रावत, नौशाद आलम, नागेन्द्र यादव, अनिल त्रिपाठी, संतोष यादव, सुबाष सिंह, जमुना यादव, हरेराम यादव, कृष्णा यादव, अशोक सिंह, विनोद कुमार, महेन्द्र यादव, बबुआ यादव, अजय मिश्रा, रामाश्रय यादव, संदीप यादव, माघवेन्द्र यादव, सत्य प्रकाश सिंह, अभय कुमार तिवारी, जितेन्द्र पाण्डेय, डा भास्कर दुबे, प्रवीण कुशवाहा
आदि ने सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता परिषद के जिलाध्यक्ष अम्बिका दूबे व संचालन जिला मंत्री ओमप्रकाश यादव ने किया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *