गाजीपुर।राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार, भारत रत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयन्ती जनपद में उत्साह, उमंग एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाई गयी। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर जनपद में जिला प्रशासन, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस, एनसीसी, युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, व्यापार मंडल आदि के समन्वय से विशाल रन फार यूनिटी दौड़ एवं मार्च पास्ट का आयोजन राइफल क्लब से नेहरू स्टेडियम तक किया गया। जनपद स्तरीय कार्यक्रम के अतिरिक्त 100 गांवों में भी रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को ‘‘ राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप में मनाये जाने के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियो, संभ्रात नागरिकों, व्यापार मण्डल, स्कूली छात्र-छात्राओं को सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई । कार्यक्रम स्थल पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं अन्य महापुरूषों के जीवन पर आधारित पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राइफल क्लब परिसर से एकता दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा स्वयं भी रन फार यूनिटी में प्रतिभाग किया। युवा, बुजुर्ग ,बच्चे ,महिलाएं समाजसेवी एन सी सी, लुर्दस कान्वेट बालिका इण्टर कालेज, डी ए वी इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, नेहरू युवा केन्द्र के वालेंटियर, युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विभाग दल, रा0सिटी इण्टर कालेज के छात्र एवं खिलाड़ीगण रन फार यूनिटी दौड़ में सरदार वल्लभ भाई पटेल का एक ही सपना-अखंड भारत देश हो अपना ,अनेकता में एकता- हिंद की विशेषता, देश को आगे बढ़ाना है-रन फार यूनिटी मनाना है, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा , हमारी एकता हमारी पहचान है-तभी तो हमारा देश महान है, के गगनभेदी नारो के साथ दौड़ रहे थे । एकता दौड़ राइफल क्लब परिसर से कलेक्ट्रेट चौराहा होते हुए जिलाधिकारी आवास, पीरनगर चौराहा, विकास भवन चौराहा होते हुए नेहरू स्टेडियम गोराबाजार पर जाकर समाप्त हुआ। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी तथा जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियो, संभ्रात नागरिकों, स्कूली छात्र-छात्राओं को ‘‘सत्य निष्ठा‘‘ की शपथ दिलाई ।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश जब आजाद हुआ तो कई रियासतों में बंटा था इस सब रियासतों को जोड़कर अखण्ड भारत बनाने का कार्य निःसंदेह बहुत ही कठिन था। परन्तु सरदार वल्लभ भाई पटेल की सूझ-बूझ के एवं नेक आदर्शाें के बदौलत ही एक अखण्ड भारत का सपना साकार हुआ। आज हम इस अखण्ड भारत के वासी है जहां हर जाति, मजहब, भाषा वर्ग सम्प्रदाय के लोग रहते हैं फिर भी हम लोग अपने आप को भारतीय कहते हैं। हमारा कर्तव्य है कि अखण्ड भारत को एक सूत्र मे पिरो कर रखें। अनेकता में एकता ही भारत की विशेषता है। उन्होने कहा कि इसे बरकरार रखने के लिए हमारे युवा पीढ़ी को आगे आने की जरूरत है तथा सरदार पटेल के आदर्शों को अपने अन्दर आत्मसात कर देश ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश एवं अपने जनपद को भी सबके प्रयासों से अग्रणी बनाना है। तब जाकर ही सरदार पटेल को हम सच्ची श्रद्धांजलि दे सकेंगे। उन्होने कहा कि आज राष्ट्रीय एकता दिवस पर जो संकल्प लिया है उसका अक्षशः पालन करें एवं दूसरो को भी कराये तथा उसको धरातल पर लाने के लिए सरदार पटेल के आदर्शों चलते हुए भारत की अखण्डा एवं एकता बनाये रखें।
मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भारत देश में कई तरह की विभिन्नताएं हैं लेकिन विभिन्नताएं होने के बावजूद भी सबसे पहले हम भारतीय हैं तथा भारत हमारे लिए सर्वाेपरी है। उन्होने कहा कि अंग्रेजों ने जब भारत को आजाद किया तो उन्होने भारत को कई छोटी-छोटी रियासतों में आजाद किया। लगभग 562 ऐसी रियासतें थीं जिन्हें भारत में सम्मिलित करना बहुत ही कठिन था। परन्तु सरदार पटेल के अथक प्रयास ने ही ऐसी छोटी-बड़ी रियासतों को भारत में विलय कराकर एक अखण्ड भारत का सपना साकार किया। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी ने सूचना विभाग के माध्यम से लगाई गयी सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं अन्य महापुरूषों के जीवन पर आधारित पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा 1 से 31 अक्टूबर तक आयोजित सिंगल यूज प्लास्टिक वेस्ट मेटेरियल एकत्रीकरण 32000 के सापेक्ष 34612 किलो का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। इसके समापन अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वयं सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित कर स्टेडियम में समापन किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुजीत कुमार मिश्रा, सूचना अधिकारी राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला दिव्यागं अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी, युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र कपिल देव , समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चन्द्र प्रसाद ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …