गाजीपुर।सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूरे देश में आज राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर 92/1 बटालियन के कैडेट्स ने इस अवसर पर उत्साहपूर्वक एकता दौड़ में भाग लिया।राइफल क्लब से नेहरू स्टेडियम गोरा बाज़ार तक जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सभी छात्र सैनिकों ने इस अवसर पर देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का शपथ लिया। सभी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स का नेतृत्व प्राचार्य प्रो0 (डॉ ) राघवेंद्र पांडेय के निर्देशन में डॉ रवि शेखर सिंह द्वारा किया गया।
