गाज़ीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी ने आज रजदेपुर कैम्प कार्यालय पर गोष्ठी आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील राम ने बताया कि भारत की सबसे शक्तिशाली व मजबूत इच्छाशक्ति की धनी आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का देशहित में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। गरीबी हटाओ का नारा देने वाली श्रीमती गांधी का नाम देशहित में बैंकों का राष्ट्रीयकरण, कोयला उद्योग का राष्ट्रीयकरण के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल हमेशा निष्ठा और ईमानदारी के पर्याय रहे, वे भारत के आर्थिक और औद्योगिक विकास के पक्षधर और देश के दिग्गज नेता थे। पूर्व जिलाध्यक्ष मार्कण्डेय सिंह ने गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय इतिहास में श्रीमती गांधी का नाम उनके महत्वपूर्ण निर्णयों की वजह से हमेशा इज़्ज़त के साथ लिया जाता है।वहीं सरदार साहब को भी उनके देशहित में लिए गए त्वरित निर्णयों के चलते ही लौह पुरुष की उपाधि मिली। इन दोनों कांग्रेस नेताओं के महत्वपूर्ण योगदान से देश को एक नई दिशा मिली। पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का और सरदार साहब का देशहित में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन दोनों नेताओं के देश के प्रति उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान की वजह से समाज उन्हें हमेशा याद करेगा। रजदेपुर स्थित कांग्रेस कैम्प कार्यालय में गोष्ठी से पूर्व कॉंग्रेस और उपस्थित विद्वत जनों ने दोनों नेताओं के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन चढ़ाया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व प्रदेश सचिव पीसीसी सदस्य रविकांत राय, सुनील साहू, महबूब निशा, सुमन चौबे, आशुतोष गुप्ता, सतीश उपाध्याय ,हिमांशु श्रीवास्तव , संदीप विश्वकर्मा ,राकेश राय, मनीष राय ,आदिल अख्तर, विनोद सिंह ,शशि भूषण राय, दिव्यांशु पांडे, अखिलेश राय ,डा. प्रेम तिवारी ,जय विजय गुप्ता, अखिलेश यादव ,मोहम्मद अंसार, विजय शंकर पांडे आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य व मीडिया प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया।