गाजीपुर। विकास भवन के सभागार में भारत की एकता के प्रतीक लौह पुरुष और प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला, और कहा कि भारत को एक सूत्र में बांधने का जो प्रयास पटेल जी द्वारा किया गया था, वह बहुत ही सार्थक रहा। उसका बस एक ही कारण था की पटेल जी के अंदर त्याग की भावना थी वह अपने जीवन में किसी प्रकार का प्रलोभन को स्वीकार नहीं किए। व्यक्तिगत लाभ के बारे में नहीं सोचा तब जाकर के आज हमारा देश इस स्थिति में खड़ा है।उसका पूरा श्रेय सरदार वल्लभभाई पटेल को जाता है।जिला विकास अधिकारी राजेश यादव द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर विकास भवन सभागार में बैठे सभी अधिकारी व कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने कर्मचारियों से अपील किया कि जो भी जहां भी जिस कार्य में लगे हैं वह व्यक्तिगत प्रलोभन के भावना से बच कर के कार्य करें और भारत को अखंड बनाने के लिए पहले स्वयं को राष्ट्रहित में समर्पित करना होगा तब जाकर के अपने देश के महान पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का सपना पूर्ण होगा ।
कार्यक्रम में नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, मृत्युंजय सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ,डीसी मनरेगा, इम्तियाज अहमद,सुरेश यादव, मनोज कुमार, आलोक श्रीवास्तव, अजमत, जितेंद्र सिंह, केदार सोनकर, संतोष कुमार, अनिल गुप्ता, रवि कुमार, मनोज कुमार यादव ,राजबहादुर, राधेश्याम यादव, अजय मिश्रा, अनिल कुमार, रामधनी ,कुंदन सिन्हा ,संतोष कुमार ,राजेश यादव, राजेश श्रीवास्तव, रितेश, संजय, अमित ,अभिषेक राय, महबूब, अमरनाथ आदि मौजूद रहे। संचालन विजय शंकर राय ने किया।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …