सादात। डा. एस नाथ इंटर कालेज मरदापुर में बुधवार से शुरू हुए पांच दिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि असिस्टेंट प्रोफेसर डा. सुश्री अमिता दूबे ने स्काउट का ध्वज फहराकर किया।
डा. अमिता दूबे ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि स्काउट गाइड छात्रों का मानसिक, शारीरिक व आध्यात्मिक विकास करते हुए देश के प्रति जागरूक, निष्ठावान, कर्तव्यनिष्ठ व योग्य बनाकर राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। स्काउट गाइड अनुशासित ढंग से जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। साथ ही यह राष्ट्रभक्ति और समाज के प्रति सेवा का बगव जागृत करता है। प्रशिक्षण में दी जाने वाली जानकारी को आत्मसात करते हुए छात्र-छात्रा दूसरों को भी इससे लाभ पहुंचाने का काम करें, तभी प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध होगी। प्रशिक्षक द्वय दिनेश कुमार यादव एवं प्रमोद यादव ने शिविरार्थियों को स्काउट नियम, प्रतिज्ञा, ध्वज शिष्टाचार, टोली विभाजन, संकेतांक आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। विद्यालय के संस्थापक सुदामा राम विश्वकर्मा ने आंगतुक अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर पंकज कुमार सिंह, वाचस्पति, अंगद, प्रियंका, नीतू, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण
गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …