कांग्रेस की मजबूती के लिए छानूंगा पूर्वांचल की खाक

गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष बनने के पूर्व मंत्री अजय राय गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के रजदेपुर स्थित कैम्प कार्यालय दिन 11 बजे अपने पूर्व नियत कार्यक्रम से पहुचे थे। जहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम की अध्यक्षता में कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया, प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में शामिल हुए। जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया। बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में उर्जा भरते हुए कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी के नेतृत्व में 2024 लोकसभा का चुनाव कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को आमजन से जुड़ना होगा। उन्होंने राहुल गांधी की पदयात्रा से जागृत जन जागरण पर बोलते हुए कहा कि इस यात्रा से कांग्रेस आम आदमी से जुड़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना होगा। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि गाजीपुर मेरा गृह जनपद है और प्रांतीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आया हूं और कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पूर्वांचल के सभी जिलों में घूमूंगा और बूथ स्तर पर कॉंग्रेस को मजबूती प्रदान करूंगा, उन्होंने भ्रष्टाचार, महंगाई और गरीबों के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जी जान से कार्य करेगा, उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर और जन नीतियों के आधार पर कांग्रेस लोगों से जुड़ेगी। जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि विपक्ष के नाम पर आज केवल कांग्रेस पार्टी ही खड़ी है सपा और बसपा केवल ट्वीट कर रही हैं वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी का बी टीम बताया है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, पूर्व अध्यक्ष डॉ मार्कंडेय सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव रवि कांत राय, इरफान बसर, याहिया खान, शफीक अहमद , राघवेंद्र पाठक, अरविंद किशोर राय , अजय कुमार श्रीवास्तव,सुनील साहू , बटुक नारायण मिश्रा , चंद्रिका सिंह अरविंद मिश्रा, आनंद राय , मंसूर जैदी, राजेश , ज्ञान प्रकाश सिंह, सतीश उपाध्याय, संदीप विश्वकर्मा , रतन तिवारी , देव नारायण सिंह ,सती राम सिंह, कैलाश कुशवाहा , वीरेंद्र, राजेंद्र राजन कुशवाहा , शमशाद अहमद , आशुतोष गुप्ता , आदिल अख्तर ,राम नगीना पांडे , इरफान , नसीम अख्तर, ओमप्रकाश राजभर , चंद्रिका सिंह, गयासुद्दीन, अंजलि , कमलेश्वर प्रसाद, अखिलेश यादव, बृजेश कुमार ,प्रमिला देवी, माबूब निशा, सुमन चौबे, राजेश गुप्ता, सीमा विश्वकर्मा, बृजेश सिंह ,शैलेंद्र सिंह ,शेरखान, राशिद अहमद, शशिभूषण राय, अवधेश पांडे ,अवधेश भारती, दिनेश कुमार ,जितेंद्र बिंद, मुसाफिर बिंद, राजू ,आमोद ,ओम प्रकाश पांडे, ओमप्रकाश राजभर, ज्ञान प्रकाश, राम मोहन राम, अनुराग पांडे, मनीष राय, राजेश गुप्ता, अखिलेश यादव ,रईस अहमद, जय विजय गुप्ता, शेरू खान, राघवेंद्र राम, वर्चस्व पांडे, दिव्यांशु पांडे, विपुल विनायक मिश्रा, हर्ष पांडे, निर्मल यादव, श्याम नारायण कुशवाहा, सलाउद्दीन अहमद, नियाज अहमद, जावेद खान, देवेंद्र सिंह, उषा चतुर्वेदी, बटुक नारायण मिश्रा ,महेश राम, सीताराम राय , बृजेश सिंह ,राजेश विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *