विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुति

गाजीपुर। बाबा गोपीनाथ शिक्षा समिति डढ़वल का वार्षिकोत्सव बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही लूटने का काम किया।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि चंचल सिंह ने कहा कि शिक्षा ही विकास की कुंजी है। शिक्षा से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। आज का दौर शिक्षा व विज्ञान का दौर है। विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जौनपुर के लोकसभा प्रभारी वृजेन्द्र राय तथा आरएसएस के सह जिला संघ चालक पारसनाथ राय ने कहा कि शिक्षित होने से मनुष्य की सोचने समझने की शक्तियां बढ़ती है, जिससे वह अपने जीवन को सही दिशा दे पाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप कार्य करने एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रखते हुए आगे बढ़ने की बात कही। प्रधानाचार्य सुशील कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया। वहीं विद्यालय के विद्यार्थी रुद्र, प्राची, आसू, आकांक्षा, आयुष, अदिति, सुप्रिया, काजल, रिया, अर्पिता, प्रियंजली आदि ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मदेव यादव, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव, प्रिंसिपल डा. राकेश कुमार सिंह, शिवम सिंह, राजकुमार तिवारी, संजय कुमार, गिरीश सिंह, सुशील पाठक, केशव प्रसाद, नीरज सिंह, अनुराग, आशुतोष, आशीर्वाद, युवराज, बंटी, राजन, वीरेंद्र आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *