गाज़ीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बीएसएफ जवान पवन प्रजापति के घर कुर्था गांव पंहुचा । बीते 26 सितंबर को पवन प्रजापति की पत्नी किरन प्रजापति की निर्मम हत्या कर घर से कई कीमती सामान भी गायब किए गए थे। आज तक मुख्य हत्यारे और गायब सामान की बरामदगी पुलिस नहीं कर सकी है। ये बातें कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात में पीड़ित बीएसएफ जवान पवन प्रजापति ने कही। पवन ने बताया कि उनकी पत्नी की हत्या बीते 26 सितंबर को हुई थी और आज तक मौके से गायब सीसीटीवी के डीवीआर, लाइसेंसी पिस्टल, दो एंड्राइड फ़ोन और अन्य नगदी जेवर और अन्य आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ सकी है । जबकि दो सप्ताह से ज्यादा का समय बीत गया है, पवन ने पुलिस की कार्यवाही पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि एसपी साहब ने मुझसे सभी आरोपियों को पकड़ने का भरोसा दिलाया था, लेकिन अभी तक मामले का पूरी तरह अनावरण नहीं हो सका है। शोक संतप्त फौजी परिवार से मिलने के दौरान भारी संख्या में पुलिस सीओ सिटी और शहर कोतवाल के साथ कुर्था गांव भी पहुंची और शोक संतप्त फौजी परिवार से मिलने के दौरान कांग्रेस नेताओं से पूछताछ भी की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील राम ने पुलिस अधिकारियों से मामले की करवाई के बारे में पूछताछ की, लेकिन पुलिस संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी उल्टे कॉंग्रेस नेताओं से ही पूछताछ करने लगी। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि वर्तमान योगी सरकार लाख सुशासन के दावे कर ले लेकिन यूपी में आम आदमी के साथ देश के जवान भी सुरक्षित नहीं हैं। महिलाओं के साथ अत्याचार चरम पर है। पवन प्रजापति की पत्नी किरण प्रजापति की हत्या को आज 18 दिन हो गए और मुख्य कातिल और गायब समान आजतक पुलिस ढूंढ नहीं पाई। पुलिस अपनी नाकामयाबी छिपाने के लिए मामले में लीपापोती कर रही है जबकि पुलिस चाहे तो आसानी से मामले का अनावरण कर फौजी जवान पवन के गायब समान और सीसीटीवी के डीवीआर जिसमें सबूत भी हैं उसे बरामद कर सकती है ।ल आजतक ऐसा नहीं हो सका है। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि इस मामले का संज्ञान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव बहन प्रियंका गांधी ने भी लिया है। अगर जल्द ही इस मामले का अनावरण निष्पक्ष ढंग से नहीं किया गया तो कांग्रेस इस लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ेगी। कॉंग्रेस जनों ने स्वर्गीय किरण प्रजापति को श्रद्धासुमन अर्पित उनके शोक संतप्त दोनों बच्चो के साथ परिजनों को इस दुख की घड़ी में हर सम्भव मदद का भरोसा दी है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य गण डा. जनक कुशवाहा ,लाल साहब यादव ,अजय कुमार श्रीवास्तव ,सुनील साहू , ज्ञान प्रकाश सिंह मुन्ना,महबूब निशा, सुमन चौबे एवं महिला जिला अध्यक्ष उषा चतुर्वेदी संदीप विश्वकर्मा , रतन तिवारी,संजय साहू, आलोक यादव, संजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।