महामहिम का हुआ जबरदस्त स्वागत, संक्षिप्त दौरे पर पहुंचे थे गृह गांव

आप सब मेरे हृदय के बहुत करीब है मा मनोज सिन्हा
गाजीपुर।मेरे जीवन में आप सबका बडा़ स्नेह है । मेरे साथ यह सत्य है कि सामाजिक जीवन में कभी ऐसी जिम्मेदारियों के निर्वहन मे थोड़ी दूरियां बढ़ जाती हैं। लेकिन यह दूरी सिर्फ भौगोलिक दूरी है। यह बात आज पूर्व सांसद, जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने वाराणसी से गाजीपुर के अपने पैतृक निवास मोहनपुरा ,मुहम्मदाबाद तक लगातार जगह जगह लोगों के स्वागत अभिनन्दन से अविभूत नन्दगंज में स्वागत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि आप सब मेरे हृदय के बहुत करीब हैं आप सबसे जो यह नजदीकी है यह कभी नहीं खत्म होगी और न कोई खत्म कर सकता है।
उप राज्यपाल मनोज सिन्हा शुक्रवार को एक दिन के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाह्न 11-40 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे से गाजीपुर के लिए रवाना हुए । जिनका बाबतपुर हवाई अड्डे पर सैकड़ों लोंगो ने मनोज सिन्हा का फूल माला से स्वागत किया। महामहिम वाहनों के काफिले के साथ गाजीपुर की ओर रवाना हुए जहाँ टोल प्लाजा कैथी,सिधौना औडिहार, सैदपुर,पियरी, देवकली,पहाड़पुर, नन्दगंज, सहेड़ी,महाराजगंज भुतहियाटाड़ चौराहे पर जनपद वासियों द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में लोगों से बारी बारी मिलकर सबसे अपने चिर परिचित अंदाज में कुशल क्षेम पूछते रहे।
श्री सिन्हा ने बताया कि उनके पैतृक आवास मोहनपुरवा मुहम्मदाबाद पर 1 नवम्बर से 7 नवम्बर तक भागवत कथा पाठ का आयोजन किया गया है तथा 8 नवम्बर को प्रसाद भोज अवसर के तैयारी तथा आत्मीय स्वजनों से कार्यक्रम पर विचार विमर्श,आमंत्रण हेतु आज आना हुआ है।
इस अवसर पर वाराणसी हवाई अड्डे पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह,कृष्ण बिहारी राय,पूर्व मंत्री डा संगीता बलवंत,पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, कालीचरन राजभर,विनोद अग्रवाल,सरिता अग्रवाल,ओमप्रकाश राय, पंकज सिंह चंचल,रामनरेश कुशवाहा,सुनील सिंह,प्रवीण सिंह,मनोज सिंह,अवधेश राय ब्लाक प्रमुख, पीयूष राय,अवधेश राजभर,श्यामराज तिवारी, शशिकान्त शर्मा, संकठा मिश्रा,अच्छे लाल गुप्ता, कार्तिक गुप्ता,किरन सिंह,अजीत सिंह,मन्नू राजभर,विजय सिंह,रासबिहारी राय,चंद्रभान राजभर आदि मौजूद रहे।
इसके आलावा जगह जगह स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत किया गया।
भुतहियाटाड़ चौराहे पर पारस बिंद, महाराजगंज मे गोपाल राय के नेतृत्व में स्वागत अभिनन्दन किया गया।

Check Also

आबकारी अधिकारी का रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

गाजीपुर । जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं मासिक स्टाफ बैठक रायफल क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *